बिग बैश लीग: CA ने जारी किया पूरा शेडूयल, अपने घर में मैच खेल सकेंगी टीमें
क्या है खबर?
10 दिसंबर से शुरु हो रही बिग बैश लीग (CA) का पूरा शेड्यूल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जारी कर दिया है।
इसी महीने लीग का एक शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन उसमें केवल दिसंबर के मैचों का ही कार्यक्रम घोषित किया गया था।
सीजन के फुल शेड्यूल में टीमें अपने होम फैंस के सामने मैच खेल सकेंगी जो कोरोना वायरस की कठिन परिस्थितियों में उनके लिए एक राहत भरी खबर है।
बयान
लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को दी गई प्राथमिकता- CA
CA ने अपने बयान में कहा कि ताजा शेड्यूल लोगों के स्वास्थ्य और बॉर्डर पर लगी पाबंदियों को देखते हुए जारी किया गया है।
बोर्ड ने आगे कहा, "यह शेड्यूल सरकार, क्लब, राज्य सरकारों और ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स के साथ बातचीत के बाद जारी किया गया है। लीग में हिस्सा लेने वाले और इसमें शामिल रहने वाली बड़ी कम्युनिटी के स्वास्थ्य को प्रथम वरीयता दी गई है।"
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के कारण थोड़ी परेशानी पैदा हुई थी।
मैदान
पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में होंगे इतने मुकाबले
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैच खेले जाएंगे जिसका पहला मैच तीन जनवरी को होगा। पांच में से चार मैच पर्थ स्कार्चर्स के होम मैच होंगे।
13 जनवरी से BBL का कारवां सिडनी और मेलबर्न पहुंचेगा। सिडनी में कुल आठ मैच खेले जाएंगे जिसमें से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम 4-4 मैच होस्ट करेंगे।
मेलबर्न फैंस को जनवरी में 11 मैच देखने का मौका मिलेगा जिसमें से पांच मार्वेल और छह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
होबर्ट
होबर्ट में खेले जाएंगे सबसे अधिक आठ मैच
होबर्ट में सबसे अधिक आठ मैच खेले जाएंगे जिसमें से तीन होबर्ट हरिकेंस टीम के होम मैच होंगे।
तस्मानिया में सबसे कम दो मैच खेले जाने हैं। एडिलेड और गाबा को पांच तो वही कैनबेरा को छह मैच होस्ट करने का मौका मिलेगा।
प्ले-ऑफ और फाइनल मैच के लिए मैदान का निर्णय अभी नहीं लिया गया है। लीग स्टेज में सभी टीमें 14 मैच खेलेंगी।
26 जनवरी को लीग स्टेज की समाप्ति होगी।
खिलाड़ी
लीग में यह है स्टार खिलाड़ियों की स्थिति
एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीजन लीग का हिस्सा नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क छह साल बाद लीग में खेलते दिखेंगे। वह सिडनी सिक्सर्स के लिए अंतिम लीग मैचों और फाइनल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो BBL डेब्यू करेंगे और मेलबर्न स्टार्स के लिए क्रिसमस के बाद उपलब्ध रहेंगे।
इस सीजन BBL में 10 से अधिक इंग्लिश खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।