शाहरुख-गौरी के बंगले में रात बिताने का मिल रहा है मौका, करना होगा यह काम
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ इंडस्ट्री के ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में किसी किंग से कम नहीं है। अक्सर फैंस उनके लुक्स और लाइफ स्टाइल को फॉलो करते दिखते हैं। हालांकि, शाहरुख जैसी लाइफ न सही, लेकिन उनके घर में एक रात बिताने का मौका तो फैंस को मिल ही सकता है। दरअसल, शाहरुख और गौरी खान ने 2021 वैलेंटाइन्स डे पर फैंस को उनके दिल्ली वाले बंगले में एक रात बिताने का मौका दिया है।
प्रतिभागियों को देना होगा इस सवाल का जवाब
गौरतलब है कि Airbnb ने हाल ही में एक दिलचस्प कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है, जिसके लिए उन्होंने शाहरुख खान से हाथ मिलाया है। इसमें सभी प्रतिभागियों को बताना है कि उनके लिए 'ओपन आर्म्स वेलकम (खुली बांहों से स्वागत करना)' के क्या मायने हैं। इसका जवाब प्रतिभागियों को 30 नवंबर तक देना होगा। यह सवाल शाहरुख के सिग्नेचर पोज को ध्यान में रखकर पूछा गया है। इसमें सभी प्रतिभागियों को क्रिएटिविटी के साथ अपना जवाब देना है।
सभी प्रतिभागियों को ध्यान रखने होंगे ये नियम
इस कॉन्टेस्ट के लिए एक फॉर्म भरना होगा। जिसमें सभी नियमों के बारे में भी समझाया गया है। इसके अलावा प्रतिभागियों को अपना जवाब सिर्फ 100 शब्दों में ही खत्म करना है। जिसका जवाब सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा उसे शाहरुख के साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क के पास स्थित खूबसूरत घर में 13 फरवरी, 2021 की रात बिताने का मौका मिलेगा। कॉन्टेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां टैप कर सभी नियम पढ़ सकते हैं।
शाहरुख और गौरी ने भी दी कॉन्टेस्ट की जानकारी
शाहरुख और गौरी ने भी इस कॉन्टेस्ट की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी हैं। जहां, गौरी ने इस घर में अपनी एक वीडियो पोस्ट की। वहीं, शाहरुख ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में हमारे शुरुआती दिनों की बहुत सारी यादें हैं, यह शहर हमारे दिलों में खास जगह रखता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'गौरी खान ने हमारे दिल्ली वाले घर को डिजाइन किया और इसमें प्यार भरा। यहां आपके पास हमारा मेहमान बनने का मौका है।'
शाहरुख खान ने शेयर की तस्वीरें
शाहरुख की यादों से सजा है घर
इस घर को गौरी ने शाहरुख की सभी पसंदीदा चीजों को संजोया है। यहां की दिवारों पर शाहरुख के परिवार, करियर और प्यार की यादें लगी हैं। अगर आप भी शाहरुख के फैन हैं इस मौके के जरिए आप उनके और करीब जा सकते हैं।