
दिल्ली से नोएडा आने वालों के होंगे कोरोना टेस्ट, बॉर्डर और मेट्रो स्टेशनों पर टीमें तैनात
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा ने अपनी रणनीति में एक अहम बदलाव किया है। आज से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों के रैंडम कोरोना वायरस टेस्ट किए जाएंगे, ताकि जिले में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
लोगों के आने-जाने पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है और लोग पहले की तरह दिल्ली-नोएडा के बीच आ-जा सकते हैं।
पृष्ठभूमि
हालिया दिनों में नोएडा में बढ़े हैं संक्रमण के मामले
दिल्ली से सटे नोएडा में अब तक कुल 20,566 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 73 लोगों की मौत हुई है। हालिया कुछ हफ्तों में यहां दैनिक मामलों की संख्या बढ़ी है और नवंबर के पहले 17 दिनों में यहां 2,727 नए मामले सामने आए हैं।
इसी वृद्धि पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक हुई।
बयान
जिलाधिकारी बोले- दिल्ली से नोएडा आ रहा संक्रमण
बैठक के बाद जिलाधिकारी सुहास ने कहा कि हर रोज लाखों लोग दिल्ली से नोएडा आते जाते हैं जिससे संक्रमण दिल्ली से नोएडा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हालिया त्योहारों पर बड़ी संख्या में सीमा पार से लोग नोएडा आए और आने वाले दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हीं बिंदुओं को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की सीमा पर रैंडम सैंपलिंग (कोरोना वायरस टेस्ट) करने का फैसला लिया गया है।
जांच
पांच प्रवेश मार्गों और 11 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात की गईं टीमें
जिलाधिकारी के अनुसार, दिल्ली से नोएडा आने वाले पांच प्रवेश मार्गों और 11 मेट्रो स्टेशनों पर नोएडा स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी और लोगों के रैंडम सैंपल लेंगी।
DND, मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर, कालिंदी कुंज, कोंडली और न्यू अशोक नगर में इन टीमों को तैनात किया गया है। वहीं नोएडा सिटी सेंटर, सेक्टर-16 और सेक्टर-18 आदि मेट्रो स्टेशनों पर भी टीमें तैनात की गई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि रैंडम टेस्टिंग के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट्स का प्रयोग किया जाएगा।
निर्देश
स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में जरूरी तैयारी करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में जरूरी तैयारी करने, लक्षण वाले मरीजों की जल्द पहचान करने और उन्हें उचित इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का उचित तरीके से पालन करने की अपील भी की और मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और महामारी के दौरान लापरवाही से बचने को कहा।
दिल्ली
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिली है और यहां 11 नवंबर को 8,500 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं।
1 नवंबर से 16 नवंबर के बीच यहां एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और लगभग 1,200 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में कुल 4.95 लाख लोगों को संक्रमित लाया जा चुका है, वहीं 7,812 लोगों की मौत हुई है।