जानें कौन हैं अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह जिसके वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह के वेडिंग रिसेप्शन के कार्यक्रम में शरीक हुए थे।
इसके बाद से लगातार पीएम मोदी के साथ मोहिना और उनके पति सूयेश रावत की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मोहिना ने खुद भी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
ऐसे में सबको जानने की उत्सुकता है कि आखिर कौन हैं मोहिना जिसके वेडिंग रिसेप्शन में खुद पीएम पहुंचे थे। तो आइये जानें।
कार्यक्रम
दिल्ली में संपन्न हुआ मोहिना और सूयेश का रिसेप्शन
दरअसल, मोहिना और सूयेश का वेडिंग रिसेप्शन 28 नवंबर को दिल्ली में संपन्न हुआ। दिल्ली के रिसेप्शन में ही पीएम मोदी शरीक हुए थे। मोहिना के रिसेप्शन में पीएम के पहुंचने पर मोहिना बहुत खुश नज़र आईं।
मोहिना ने रिसेप्शन के दौरान पीएम और मेहमानों के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट की।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे रिसेप्शन पर सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पाकर मैं धन्य हो गई।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें मोहिना का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
14 अक्टूबर को हुई थी मोहिना-सूयेश की शादी
जानकारी के लिए बता दें कि मोहिना और सूयेश की शादी 14 अक्टूबर को हुई थी। वहीं, दिल्ली से पहले मोहिना और सूयेश का ग्रैंड रिसेप्शन, मध्य प्रदेश के रीवा में रखा गया था। इस रिसेप्शन में कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं थीं।
परिचय
अभिनेत्री और डांसर हैं मोहिना
मोहिना की बात करें तो वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कार्तिक की बहन कीर्ति सिंघानिया के रोल में नज़र आई थीं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का रोल मोहसिन खान निभा रहे हैं।
मोहिना, डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में भी नज़र आ चुकी हैं।
मोहिना, रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी' में भी दिख चुकी हैं। लेकिन शायद अब शादी के बाद मोहिना अपने एक्टिंग के करियर को अलविदा कहने वाली हैं!
जानकारी
सतपाल महाराज के बेटे हैं मोहिना के पति
वहीं, मोहिना के पति की बात करें तो सूयेश, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे हैं। मोहिना खुद भी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। मोहिना, रीवा की राजकुमारी हैं। मोहिना महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट