
अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शरद पवार हमारे नेता, भाजपा-NCP महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में एक रात के अंदर खेल बदलने के सूत्रधार बने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार ने ट्वीट कर उसके बाद के घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अजित ने ट्वीट कर कहा है कि वह अभी भी NCP में हैं और शरद पवार उनके नेता हैं।
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व में सरकार का समर्थन करते हुए लिखा है कि भाजपा-NCP राज्य को एक स्थिर सरकार देंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्वीट कर धन्यवाद कहा है।
ट्वीट
अजित पवार बोले, सब ठीक बस थोड़े धैर्य की जरूरत
अजित पवार ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं NCP में हूं और हमेशा NCP में रहूंगा। शरद पवार हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-NCP गठबंधन अगले पांच साल के लिए महाराष्ट्र में स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और उसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।"
अजित ने अगले ट्वीट में लिखा है, "चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, सब ठीक है। हालांकि थोड़े धैर्य की जरूरत है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।"
प्रतिक्रिया
शरद पवार का जवाब, भाजपा से गठबंधन का सवाल ही नहीं
अजित के ट्वीट के जवाब में शरद पवार ने भी ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, "भाजपा के साथ सरकार बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। NCP ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाने का फैसला लिया है।"
अजित पवार के बयान को झूठा और भ्रामक बताते हुए शरद ने कहा कि वो ऐसा इसलिए कह रहे हैं ताकि लोगों के बीच भ्रम और झूठी धारणा पैदा की जा सके।
ट्वीट
अभी भी भाजपा के साथ हैं अजित पवार
इससे पहले अजित ने उप मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी के शुभकामना ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा था।
ट्वीट का जवाब देते हुए अजित ने लिखा है, "धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। हम एक ऐसी स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के भले के लिए कड़ी मेहनत करेगी।"
इस ट्वीट के जरिए अजित ने ये संकेत देने की कोशिश की है कि वह अभी भी भाजपा के साथ हैं।
जानकारी
अन्य केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं की शुभकामनाओं को भी दिया जवाब
अजित ने प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह को भी ट्वीट कर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कुल 20 भाजपा नेताओं या सहयोगियों के ट्वीट का जवाब दिया है।
संकेत
वापस NCP में नहीं जाएंगे अजित, भाजपा के साथ ही रहेंगे
अजित पवार की ओर ये ट्वीट ऐसे समय पर किए गए हैं जब ये खबरें आ रही हैं कि उन्हें वापस NCP के खेमे में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अपने ट्वीट्स के जरिए उन्होंने ये संकेत देने की कोशिश की है कि वह भाजपा के साथ ही रहेंगे।
खबरों के अनुसार, अजित उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रहे NCP नेताओं से भी बोल चुके हैं कि वो वापस नहीं आएंगे और भाजपा के साथ ही रहेंगे।
पृष्ठभूमि
कैसे परिवार और पार्टी से की अजित ने बगावत?
NCP प्रमुख शरद पवार के भतीजे और पार्टी में अहम स्थान रखने वाले अजित पवार ने पार्टी और परिवार से बगावत करते हुए भाजपा को समर्थन दे दिया था।
इसके लिए उन्होंने पार्टी विधायकों के हस्ताक्षर वाले एक समर्थन पत्र का इस्तेमाल किया जो उन्हें शिवसेना को देने के लिए दिया गया था।
लेकिन इस पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखकर वो राज्यपाल के पास पहुंच गए और शनिवार सुबह-सुबह उप मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली।
मौजूदा स्थिति
पार्टी को बचाने में कामयाब रहे शरद पवार, अकेले पड़े अजित
रातोंरात हुए इस खेल से शरद पवार चौंक गए और उनके सामने NCP के टूटने का एक बड़ा खतरा खड़ा हो गया।
अजित ने अपने साथ 35 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया।
लेकिन तस्वीर साफ होने पर पता चला कि अजित के पास 10-12 से अधिक विधायकों को समर्थन नहीं है।
इनमें से अधिकांश विधायकों को भी शरद वापस लाने में कामयाब रहे और अब अजित के खेमे में एक-दो से ज्यादा विधायक नहीं रहे हैं।