पंजाब: नाबालिग युवक को पिलर से बांधकर जिंदा जलाया गया, मौत
क्या है खबर?
पंजाब के मानसा जिले में एक 16 वर्षीय युवक जसप्रीत सिंह को पिलर से बांधकर जिंदा जला दिया गया।
यह घटना शनिवार की है। मृत युवक की अधजली लाश रविवार को एक वीरान पड़ी राइस मिल में मिली।
घटना में पीड़ित और आरोपी सभी दलित समुदाय से संबंध रखते हैं। पुलिस ने हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लाश के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गिरफ्तारी
मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मानसा पुलिस थाने के SHO सुखजीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि जसप्रीत सिंह को पहले रस्सी की मदद से पिलर से बांधा गया।
उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। जसप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक के पिता के बयान पर पुलिस ने तीन युवकों जशन सिंह, गुरजीत और राजू सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया है। मानसा के SSP ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
मामला
जसप्रीत के भाई ने की थी जशन की बहन से शादी
घटना की जानकारी देते हुए SHO ने बताया कि जसप्रीत के बड़े भाई कुलविंद्र सिंह ने लगभग दो साल पहले जशन की बहन के साथ भागकर शादी की थी।
शादी होने के बाद दंपत्ति बुढ़लाढ़ा में रहने लगा। जशन और उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं थे।
उन्होंने कहा कि जसप्रीत अक्सर जश्न और उनके घर वालों को ताने देता था। वह अक्सर उन्हें यह कहकर उकसाता था कि कुलविंद्र जल्द ही वापस आकर उनके साथ रहने लगेगा।
मामला
अधजली अवस्था में मिली जसप्रीत की लाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की घटना के पीछे जसप्रीत के जशन को दिए जाने वाले ताने बड़ी वजह है।
जसप्रीत के पिता सूरत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जश्न, उसका मौसेरा भाई गुरजीत और उनका दोस्त राजू उनके घर आए और जसप्रीत को अपने साथ ले गए। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा।
इसके बाद जसप्रीत के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को रविवार को राइस मिल में जसप्रीत की लाश मिली।
पुरानी घटना
संगरूर में दलित को पिलाया गया था पेशाब
हाल ही में पंजाब के ही संगरूर में एक दलित व्यक्ति जगमेल सिंह की पिटाई से मौत होने का मामला सामने आया था।
जगमेल सिंह को 7 नवंबर को चार लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा था। पिटाई से उनकी टांगों में इंफेक्शन फैल गया था और उनकी टांगे काटनी पड़ी थी। इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मारपीट के बाद जब जगमेल ने आरोपियों से पीने के लिए पानी मांगा तो उन्हें पेशाब पिलाया गया था।