महाराष्ट्र: संजय राउत ने पहले बोला अंडरवर्ल्ड डॉन से मिली थीं इंदिरा गांधी, अब दी सफाई
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुलाकात को लेकर दिए गए बयान पर विवाद होने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि एक पठान नेता के तौर पर करीम इंदिरा से मिले थे। उन्होंने कहा कि वो एक आयरन लेडी के तौर पर इंदिरा गांधी की तारीफ करने से कभी भी पीछे नहीं हटे। बता दें कि कांग्रेस संजय राउत से बयान वापस लेने की मांग कर रही थी।
क्या कहा था संजय राउत ने?
बुधवार को पुणे में हुए एक कार्यक्रम में राजनेताओं और अपराधियों के बीच संबंधों पर बात करते हुए संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला की मुलाकात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, "कभी ऐसा समय था जब छोटा शकील, दाउद इब्राहिम, शरद शेट्टी ये तय करते थे कि मुंबई को पुलिस कमिश्नर कौन होगा और मंत्रालय में कौन बैठेगा। इंदिरा गांधी दक्षिण मुंबई जाकर करीम लाला से मिला करती थीं।"
कौन था करीम लाला?
मुंबई में अंडरवर्ल्ड के राज के दौरान करीम लाला अंडरवर्ल्ड डॉन हुआ करता था और दो दशक तक तस्करी, नशीले पदार्थों, जुआ और जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल रहा। 2002 में 90 वर्ष की उम्र में उसकी मौत हो गई थी।
कांग्रेस नेताओं ने की बयान वापस लेने की मांग
राउत के इस बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने उनसे ये बयान वापस लेने की मांग की थी। मिलिंद देवड़ा ने गुरूवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा था, 'इंदिरा जी सच्ची देशभक्त थीं जिन्होंने देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं संजय राउत से उनके गलत जानकारी वाले बयान को वापस लेने की मांग करता हूं।'
राउत ने एक साथ कई ट्वीट कर दी सफाई
अपने बयान पर खड़े हुए इस विवाद के बाद राउत ने आज सफाई देते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'करीम लाला पठान समुदाय के नेता थे। उन्होंने पख्तून-ए-हिंद नाम का संगठन बनाया था। पठान नेता की हैसियत से उनसे बहुत से बड़े नेता मुलाकात करते थे और इनमें इंदिरा गांधी शामिल थीं। लेकिन जो लोग मुंबई का इतिहास नहीं जानते हैं वे मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।"
ट्वीट में राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे को किया टैग
अपने दूसरे ट्वीट में राउत ने लिखा, 'मैं एक आयरन लेडी के तौर पर, जो कठोर फैसले लेती थीं, इंदिरा गांधी की प्रशंसा करने से कभी पीछे नहीं हटा। हैरानी की बात ये है कि जो लोग इंदिरा जी के इतिहास के बारे में नहीं जानते, वे पूरी ताकत से शोर मचा रहे हैं।' राउत ने अुपने इस ट्वीट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को टैग किया है।