'मन की बात' के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने इन 4 'चेंजमेकर्स' से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का रविवार को प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान समाज में बदलाव लाने वाले 4 'चेंजमेकर्स' के साथ बातचीत भी की। प्रधानमंत्री मोदी इन चारों लोगों के बारे में उनकी अनूठी पहल को लेकर 'मन की बात' के पहले के एपिसोड में भी बात कर चुके हैं। आइए इन चारों 'चेंजमेकर्स' के बारे में जानते हैं।
सुनील जगलान
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले सुनील जागलान 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान शुरू किया था। जागलान ने अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने जून, 2015 में अपने गांव से इस अभियान की शुरुआत की थी और बाद में इसके लिए एक समर्पित वेबसाइट बनाई, जहां लोग अपनी बेटियों के साथ सेल्फी साझा कर सकते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभियान में सेल्फी और तकनीक की बजाय बेटी को प्रमुखता दी गई थी।
प्रदीप सांगवान
प्रदीप सांगवान 'हीलिंग हिमालयज' नामक अभियान चला रहे हैं, जो हिमालयी क्षेत्र में सफाई अभियान, कचरा प्रबंधन और अन्य गतिविधियों पर केंद्रित है। उनकी टीम पहाड़ी क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन 5 टन कचरा एकत्र करती है। सांगवान ने प्रधानमंत्री को बताया कि 'मन की बात' में चर्चा होने से पहले वह एक साल में सिर्फ 6-7 सफाई अभियान चला पाते थे, लेकिन अब काफी लोग उनके अभियान से जुड़ गए हैं।
मंजूर अहमद
मंजूर अहमद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ओखू गांव में पेंसिल की एक निर्माण इकाई चलाते हैं, जिससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मंजूर पेंसिल बनाकर अपने क्षेत्र को लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि वह अगले 2-3 महीनों में कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे हैं, जिससे और 200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
विजयशांति देवी
मणिपुर की रहने वालीं विजयशांति देवी कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके अनूठे और पर्यावरण के अनुकूल शुरुआत के बारे में पहले 'मन की बात' में चर्चा की थी। विजयशांति देवी के लिए वर्तमान में लगभग 30 महिलाएं काम करती हैं और उनका लक्ष्य इस साल करीब 70 और महिलाओं को रोजगार देना है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि वह जल्द ही अपने उत्पादों का निर्यात शुरू करेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मन की बात' के जरिए कई जन आंदोलन ने जन्म भी लिया है और उन्होंने गति भी पकड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासियों के समाज के प्रति प्रयासों ने उन्हें लगातार देश की सेवा करने की प्रेरणा प्रदान की है।