
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद में करेंगे 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होंगे। यहां मोदी सिंकदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति के निवास स्थान से जोड़ती है। यह तीन महीने के भीतर तेलंगाना से शुरू होने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।
संभावना है कि मोदी यहां परेड ग्राउंड में एक जनसभा में भी हिस्सा लेंगे।
दौरा
किन-किन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास?
प्रधानमंत्री परेड ग्राउंड में AIIMS बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यात्रा के दौरान मोदी हैदराबाद-सिकंदराबाद जुड़वां शहर क्षेत्र के उपनगरीय खंड में 13 नई मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (MMTS) सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही सिकंदराबाद-महबूबनगर परियोजना के दोहरीकरण का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के बाद मोदी उसी दिन तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।