प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑस्कर विजेता 'द एलिफेंट विस्परर्स' के बोमन और बेली से मुलाकात
क्या है खबर?
गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट विस्परर्स' ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था।
कार्तिकी गोनसाल्वेस के निर्देशन में बनी यह भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसने ऑस्कर अपने नाम किया है।
इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी बोमन और बेली के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने एक हाथी के बच्चे को गोद लिया था।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोमन और बेली से भी मुलाकात की।
विस्तार
बोमन और बेली से मिलकर खुश हुए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (MTR) में थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा कर 'द एलिफेंट विस्परर्स' के मुख्य सितारे बोमन और बेली से मिले।
यहां उन्होंने ऑस्कर जीतने के बाद उन्हें बधाई दी और उनसे बातचीत की। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने हाथियों को गन्ना खिलाया।
उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह हाथियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बोमन और बेली के साथ बोम्मी और रघु से मिलकर काफी खुशी हुई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रधानमंत्री का ट्वीट
What a delight to meet the wonderful Bomman and Belli, along with Bommi and Raghu. pic.twitter.com/Jt75AslRfF
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
व्यवस्था
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर MTR के अधिकारियों ने क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किए थे।
अधिकारियों ने 7 से 9 अप्रैल तक क्षेत्र के अंदर होटल, हाथी सफारी और पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था।
कर्नाटक में मैसूर से MTR की ओर जाने वाली सड़कों को एक नया रूप दिया गया और प्रधानमंत्री के उतरने के लिए सिंगारा में एक हेलीपैड भी तैयार किया गया था।
दौरा
2 दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए चेन्नई आए हैं।
अपने 8 से 9 अप्रैल के दो दिवसीय दौरे के दौरान ही चेन्नई से मैसूर जाते वक्त उन्होंने थेप्पाकडू हाथी शिविर में बोमन और बेली से मुलाकात की।
आज प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचकर बाघों की आबादी के नवीनतम आंकड़े भी जारी किए।
कहानी
इस OTT पर मौजूद है 'द एलिफेंट विस्परर्स'
ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट विस्परर्स' की कहानी बुजुर्ग दंपत्ति बोमन और बेली के जीवन को दिखाती है, जो मुदुमलाई नेशनल पार्क में अनाथ हाथियों की सेवा में लगे हुए हैं।
उन्हें रघु नाम के घायल हाथी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिसे बचाने के लिए वह हर संभव कोशिश करते हैं।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में इंसान और जानवरों के बीच एक बेहद प्यारा रिश्ता दिखाया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।