
प्याज फिर आंसू निकालने को तैयार, 2 हफ्ते में दाम 35 से 50 प्रतिशत बढ़े
क्या है खबर?
प्याज फिर से लोगों के आंसू निकालने को तैयार हैं। पिछले 2 हफ्ते में इसके दाम अचानक से 35 से 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इसका असर खुदरा बाजार में दिखने लगा है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में नासिक की लासलगांव मंडी में 10 जून को प्याज का औसत थोक मूल्य 26 रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं 25 मई को 17 रुपये था।
महाराष्ट्र के कई थोक बाजारों में प्रीमियम प्याज 30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
महंगाई
क्यों बढ़ी अचानक कीमत?
रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के स्टॉक रोकने से मांग और आपूर्ति में असंतुलन हुआ, जिससे प्याज के दाम अचानक बढ़े।
किसान आने वाली रबी फसल में कम पैदावार की आशंका जता रहे हैं, जिससे कीमतें बढ़ेंगी, इसलिए स्टॉक रोका जा रहा है।
वहीं बागवानी उत्पाद निर्यातक संघ के अध्यक्ष अजीत शाह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्यात शुल्क हटाने की संभावना से भी कीमतें बढ़ी हैं क्योंकि कीमतों में वृद्धि की उम्मीद से किसानों ने प्याज रोक लिए हैं।
निर्यात
प्याज के निर्यात पर लगाया गया है 40 प्रतिशत शुल्क
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 3 मई को 31 मार्च, 2025 तक के लिए प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया हुआ है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश जैसे कुछ देशों को छोड़कर निर्यात पर मौजूदा प्रतिबंध हैं।
किसान निर्यात शुल्क हटाने को लेकर उम्मीद जता रहे हैं कि इसके हटने पर कुछ हद तक राहत मिलेगी।
बता दें कि खुदरा बाजार में प्रति किलोग्राम प्याज की कीमत 40 से 50 रुपये तक पहुंच गई है।