प्याज की कीमतें आसमान छूने के बाद जागी सरकार, लगाई निर्यात पर रोक
केंद्र सरकार ने देश से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी। आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को प्याज की निर्यात नीति में अगले आदेश तक संशोधन कर दिया है। इस आदेश के बाद प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।
केंद्र ने जारी किया स्टॉक
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश के कारण मंडियों में प्याज की आवक पर असर पड़ा था। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि केंद्र के पास पर्याप्त मात्रा में प्याज का स्टॉक है और वह इसकी आपूर्ति करने जा रही है, जिससे कीमतें घटेंगी। अगले महीने हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सरकार को यह भी चिंता थी कि कहीं प्याज की कीमतें उसके लिए परेशानी न बन जाएं।
पिछले दो दिनों में 30 प्रतिशत बढ़े प्याज के दाम
पिछले दो दिनों में प्याज की कीमतों में 30 फीसदी तक का इजाफा देखा गया है और सितंबर, 2015 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। उपभोक्ता मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह प्याज की खुदरा कीमतें दिल्ली में 57 रुपये, मुंबई में 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। कीमतों पर काबू पाने के लिए पिछले सप्ताह सरकार ने ड्यूटी-फ्री आयात का फैसला किया था।
दिल्ली सरकार 24 रुपये किलो बेच रही प्याज
प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देते हुए 23.90 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली में 70 मोबाइल वैन के साथ-साथ राशन की 400 दुकानों से 23.90 रुपये किलो के हिसाब से लोगों को प्याज दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। एक व्यक्ति को अधिकतम पांच किलो प्याज मिलेगा।
प्याज की बढ़ी कीमतों की वजह क्या है?
देश में कुल प्याज के उत्पादन का 90 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होता है। इमने से अधिकतर राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से प्याज की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है।