कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती, प्राकृतिक गैस की कीमत में रिकॉर्ड 40 प्रतिशत इजाफा
देश में तीन महीने में पांचवीं बार 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने तत्काल प्रभाव से इसकी कीमत में 25.50 रुपये की कमी कर दी है। हालांकि वैश्विक स्तर पर ईंधन की कीमत में वृद्धि को देखते हुए प्राकृतिक गैस की कीमत में रिकॉर्ड 40 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसका असर CNG और पाइप्ड रसोई गैस पर देखने को मिलेगा।
किस महानगर में कितनी हुई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत?
दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की कटौती हुई है और अब ये 1,885 रुपये की जगह 1,859.50 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1,844 रुपये से घटकर 1,811.50 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 2,045 रुपये की बजाय 2,009.50 रुपये में मिलेगा, वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1995.50 रुपये से घटकर 1,959 रुपये पर आ गई है।
रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं
14.2 किलोग्राम के रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह दिल्ली में पहले की तरह 1,053 रुपये में ही मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1,052.50 रुपये है, वहीं कोलकाता में यह 1,079 रुपये, चेन्नई में 1,068.50 रुपये और हैदराबाद में 1,100 रुपये में मिल रहा है। आखिरी बार 6 जुलाई को इसकी कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी और मई के बाद इसकी कीमत तीन बार बढ़ चुकी है।
CNG और LPG पर दिखेगा प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि का असर
कमर्शियल सिलेंडर के उलट प्राकृतिक गैस की कीमत में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसका इस्तेमाल बिजली और खाद बनाने से लेकर वाहनों को चलाने के लिए CNG और खाना पकाने के लिए पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) के तौर पर किया जाता है। प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि का असर जल्द ही CNG और PNG की कीमतों पर देखने को मिल सकता है, जो पहले ही पिछले एक साल में 70 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं।
महंगाई से त्रस्त है आम जनता
गौरतलब है कि प्राकृतिक गैस की कीमत ऐसे समय पर आसमान छू रही है जब आम जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है। दूध से लेकर सब्जियों और खाने के अन्य सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं और महंगाई दर 8 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। सरकार ने पैक किए गए आटे, दूध और दही जैसी चीजों पर GST लगाने का निर्णय भी लिया है। इससे महंगाई और बढ़ सकती है।