नीरव मोदी की 5 कारों की फिर हुई नीलामी, 1.7 करोड़ में बिकी रोल्स रॉयस घोस्ट
भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की लग्जरी कार रोल्स रॉयस घोस्ट की 1.70 करोड़ रुपये और पोर्शे पनामेरा 60 लाख रुपये में नीलाम हुई है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन दोनों कारों समेत छह कारों की दोबारा नीलामी आयोजित की थी। पहली नीलामी में इन कारों की क्रमशः 1.33 करोड़ और 54.60 लाख रुपये की बोली लगी थी। इनकी कम बोली और बाकी चार कारों के बोलीदाताओं द्वारा पैसा जमा नहीं करने पर दोबारा नीलामी की गई।
एक कार को नहीं मिला कोई खरीदार
दूसरी बार आयोजित की गई बोली में तीन कारें अपनी पहली बोली की रकम से कम रकम पर बेची गई। इन कारों में मर्सिडिज बेंज GL 48 लाख में बेची गई, जबकि इसकी पहली बोली 53.7 लाख रुपये लगी थी। इसी तरह होंडा ब्रिओ को 2.39 लाख में बेचा गया, उसकी पहली बोली 3.90 लाख रुपये लगी थी। एक टोयोटा इनोवा 8.7 लाख रुपये में बेची गई, जबकि उसकी पहली बोली 9.12 लाख रुपये लगी थी। एक कार नहीं बिकी।
ED ने जब्त की थी नीरव की ये कारें
नीरव की ये लग्जरी कारें ED ने जब्त की थी। ED को उम्मीद थी कि अच्छी कंडीशन वाली इन कारों की नीलामी से कई करोड़ रुपये मिल सकते हैं। नीलामी के लिए सरकारी कंपनी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन (MSTC) लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। कारों से पहले इनकम टैक्स विभाग ने नीरव की पेंटिंग्स की नीलामी की थी। इस नीलामी से विभाग को 54.84 करोड़ रुपये मिले थे। मार्च में उसका करोड़ों का बंगला भी ध्वस्त किया गया था।
लंदन की जेल में बंद है नीरव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी ने कई बैंकों से फर्जी कागजातों के सहारे कर्ज लिया था। इस घोटाले में दोनों ने बैंकों को करीब 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पिछले साल जनवरी में देश से भागने के बाद नीरव लंदन में रह रहा था जहां उसे गिरफ्तार किया गया था। अब तक नीरव तीन बार जमानत की याचिका दे चुका है और हर बार उसकी याचिका खारिज की जा रही है।
भारत प्रत्यर्पण में लग सकता है लंबा समय
लंदन की जेल में बंद नीरव के भारत प्रत्यर्पण में लंबा समय लग सकता है। जानकारों का मानना है कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने में अभी समय लगेगा। बता दें कि लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 13 मार्च को नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद 19 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले उसे लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया था। नीरव लंदन में हीरों का कारोबार कर रहा है।
माल्या के प्रत्यर्पण का फैसला सुनाने वाली जज कर रही हैं सुनवाई
नीरव मोदी मामले की सुनवाई चीफ मैजिस्ट्रेट एमा आर्बथनॉट कर रही हैं। ये वही जज हैं, जिन्होंने शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण का फैसला सुनाया था। उन्होंने पूछा कि नीरव को किस जेल में रखा जाएगा। इस पर कहा गया कि वह उसी जेल में रह सकता है जो माल्या के लिए तैयार की गई थी। इस पर जज ने कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान वीडियो से पता चला कि वहां जगह है।