खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा-पंजाब समेत 51 ठिकानों पर छापा
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा-भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित देश भर के कई राज्यों में कई छापे मारे। रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA अन्य देशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर्स को ड्रग्स और हथियारों के लिए मिल रही फंडिंग और हवाला लेनदेन की भी जांच कर रही है।
हरियाणा, पंजाब समेत 51 स्थानों पर छापेमारी
इन 5 राज्यों और दिल्ली में 51 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है। NIA ने पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 1-1 ठिकाने पर छापेमारी की। NIA ने खालिस्तान-ISI और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ खुफिया जानकारी इकट्ठा की है। UAPA के तहत गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों और खालिस्तानियों से जानकारी मिली है कि ये नेटवर्क टेरर फंडिग, हथियार आपूर्ति जैसी देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करता है।
NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क का किया था खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले NIA ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर्स के वित्तीय नेटवर्क का खुलासा किया था। देश के बाहर से ये नेटवर्क वसूली, तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों से मिले फंड का इस्तेमाल भारत और कनाडा दोनों ही जगह हिंसक गतिविधियों के लिए कर रहा है। इसके अलावा ये पैसे फिल्मों और कनाडाई प्रीमियर लीग में निवेश भी करता है।
NIA ने SFJ नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति की जब्त
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 23 सितंबर को सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब में अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित अचल सम्पत्तियां कुर्क कर लिया था। मोहाली के NIA स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद NIA ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA), 1967 की धारा 33 (5) के तहत पन्नुन से संबंधित अचल संपत्तियों को जब्त किया था। पन्नू अमेरिका से लगातार भारत के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चला रहा है।
खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद से NIA समेत अन्य जांच एजेंसियों ने खालिस्तानी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) सभी शामिल होंगे। ये बैठक नई दिल्ली में 5-6 अक्टूबर को होगी जिसमें खालिस्तानी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने इसके साथ ही खालिस्तानी आतंकवादियों के OCI कार्ड रद्द करने के भी निर्देश दिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
19 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक राजनियक को निष्कासित कर दिया, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में एक कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा। एक कदम आगे बढ़कर भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं पर रोक भी लगा दी है।