Page Loader
दिल्ली पुलिस ने बताया, कैसे रखें अपने मोबाइल फोन के डाटा को सुरक्षित
दिल्ली पुलिस ने दी मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखने की टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

दिल्ली पुलिस ने बताया, कैसे रखें अपने मोबाइल फोन के डाटा को सुरक्षित

लेखन गजेंद्र
Sep 26, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

फोन से निजी डाटा के लीक और चोरी होने की कई घटनाएं सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक किया है। पुलिस ने एक्स पर जानकारी साझा कर बताया कि मोबाइल फोन से डाटा लीक होने से कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी अंग्रेजी और हिंदी में दी है। डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस की ओर से दी गई टिप्स का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

सलाह

डाटा को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि निजी तस्वीरों और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि क्लाउड स्टोरेज लीक होने से जानकारी लीक हो सकती है। कभी भी थर्ड पार्टी से मोबाइल ऐप डाउनलोड न करें। मोबाइल को मरम्मत में देने से पहले अपने डाटा का बैकअप ले लें। असुरक्षित वाई-फाई का उपयोग न करें और सार्वजनिक जगहों पर मोबाइल पर चार्जिंग करने से बचें। इससे डाटा लीक होने की संभावना सबसे अधिक होती है।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने डाटा सुरक्षित रखने के लिए क्या टिप्स दिए