कनाडा: हिंदू मंदिर को फिर बनाया गया निशाना, दरवाजे पर चिपकाए गए खालिस्तानी समर्थक पोस्टर
कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने की घटना सामने आई है। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में शनिवार रात को 2 अज्ञात नकाबपोश लोगों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर चिपका दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गौरतलब है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का सबसे बड़ा और प्राचीन हिंदू मंदिर है।
पोस्टर में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की फोटो
मंदिर के दरवाजे पर चिपकाए गए पोस्टर में सबसे ऊपर 'खालिस्तान रेफरेंडम' लिखा हुआ है। इसके साथ ही पोस्टर में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की फोटो भी लगी हुई है, जिसके नीचे 'कनाडा 18 जून की हत्या की घटना में भारत की भूमिका की जांच करो' लिखा हुआ है। बता दें कि 18 जून को सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के परिसर में खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाए जाने के बाद सरे शहर में हिंदुओं के बीच डर का माहौल है और कई हिंदू संगठनों ने घटना की जांच नफरती अपराध के रूप में करने की मांग की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और मंदिर के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
हिंदू मंदिरों को पहले भी बनाया गया है निशाना
कनाडा में इस साल किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना है। जनवरी में ब्रैम्पटन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे। इसके बाद अप्रैल में ओंटारियो में भी एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था। 2 लोगों ने मंदिर की बाहरी दीवार पर स्प्रे पेंट की मदद से 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' और 'मोदी को आतंकवादी घोषित करो' लिख दिया था।
कौन था हरदीप सिंह निज्जर?
निज्जर खालिस्तानी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था। वह कनाडा में खालिस्तान समर्थक और वकील गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा संचालित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के अलगाववादी और आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए भी जिम्मेदार था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।