NIA ने 3 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, 2 कनाडा और 1 पाकिस्तान में
क्या है खबर?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग के मामले में गैंगस्टर से खालिस्तानी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला और लखबीर सिंह संधू उर्फ लांदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
हरविंदर सिंह संधू और लखबीर सिंह संधू बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं, जबकि अर्शदीप सिंह खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का सदस्य है।
इन तीनों के अलावा BKI और KTF से जुड़े 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है।
बयान
भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे भेज रहे थे तीनों- NIA
NIA की चार्जशीट के मुताबिक, ये तीनों खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों के लिए मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीम (MTSS) के माध्यम से भारत में पैसे भेज रहे थे।
NIA ने कहा कि हरविंदर सिंह फिलहाल पाकिस्तान में है, जबकि लखबीर सिंह और अर्शदीप सिंह कनाडा से काम करते हैं, जहां उन्होंने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गों का नेटवर्क बना रखा है।
बयान
NIA ने अपनी चार्जशीट में और क्या कहा?
NIA ने कहा, "आरोपियों के पाकिस्तान और अन्य देशों में ड्रग तस्करों और खालिस्तान के समर्थकों के साथ घनिष्ठ संपर्क हैं। वे विदेशों के अपने गुर्गों के नेटवर्क के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों और हथियारों की तस्करी को अंजाम देने के लिए भारत में अपने सहयोगियों की भर्ती कर रहे हैं।"
NIA ने कहा कि उनके उत्तर भारत में सक्रिय प्रमुख गिरोहों से भी संबंध हैं, जिनमें स्थानीय गैंगस्टर और संगठित आपराधिक सिंडिकेट शामिल हैं।
आरोप
भारत से पाकिस्तान और कनाडा भागा था हरविंदर सिंह
NIA के मुताबिक, हरविंदर सिंह BKI का एक महत्वपूर्ण सदस्य होने के साथ-साथ सक्रिय खालिस्तानी ऑपरेटिव है। वह 2018-19 के बीच भारत से पाकिस्तान भाग गया था और वर्तमान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के संरक्षण में वहां रह रहा है।
अर्शदीप कनाडा भाग गया था, जहां वह KTF के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के संपर्क में आया था। बता दें कि पिछले महीने एक गुरुद्वारे के बहार निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोप
NIA ने 6 अन्य के खिलाफ भी दाखिल की चार्जशीट
NIA ने अमेरिका में छिपे हुए हरजोत सिंह, नेपाल में मौजूद कश्मीर सिंह गलवड्डी, दुबई में मौजूद तरसेम सिंह गुरजंत सिंह और ऑस्ट्रेलिया में छिपे हुए हरजत सिंह के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है।
इसके अलावा गिरफ्तार हो चुके दीपक रंगा और लकी खोखर उर्फ डेनिस को भी चार्जशीट में नामित किया गया है।
गौरतलब है कि NIA मामले में BKI और KTF से जुड़े 16 अन्य आरोपियों के कनेक्शन की भी जांच कर रही है।