विमान बम धमकी मामले में दोस्त को फंसाना चाहता था नाबालिग, पैसों को लेकर है विवाद
क्या है खबर?
भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों को लगातार मिल रही बम की धमकियों को लेकर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं।
पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिसने विमानन कंपनियों को कम से कम 19 धमकी भरे ईमेल या सोशल मीडिया पोस्ट भेजे हैं।
बताया जा रहा है कि नाबालिग का अपने दोस्त के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसी वजह से दोस्त को फंसाने के लिए उसने पूरी साजिश रची।
रिपोर्ट
नाबालिग ने दोस्त से उधार लिए थे पैसे- रिपोर्ट
इंडिया टुडे के मुताबिक, नाबालिग ने अपने दोस्त से 3-5 लाख रुपये उधार लिए थे और पार्टनरशिप में राजनांदगांव में मोबाइल की दुकान खोली थी। हालांकि, दोनों के बीच बाद में अनबन हो गई।
इस बीच 24 साल के पार्टनर ने कथित तौर पर नाबालिग को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका यौन शोषण भी किया।
ये विवाद पुलिस तक भी पहुंच गया और पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर POCSO के तहत मामला भी दर्ज किया था।
बयान
नाबालिग की मां ने क्या कहा?
नाबालिग की मां ने इंडिया टुडे से कहा, "मेरे बेटे का दोस्त के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिसके साथ वह मोबाइल की दुकान चला रहा था। दोनों ने कुछ महीने पहले राजनांदगांव में दुकान खोली थी। उसने अपने दोस्त से 3-5 लाख रुपये उधार लिए थे। हालांकि, बाद में उसके दोस्त ने उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। जब मेरे बेटे का यौन उत्पीड़न किया गया तो चीजें बढ़ गईं।"
मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने मारा था छापा
इस मामले में मुंबई पुलिस ने कुछ दिन पहले राजनांदगांव में छापा मारा ने नाबालिग को हिरासत में लिया था। उससे घंटों तक पूछताछ भी की गई थी।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत आरोपी के कार को भी जब्त किया है। जांच में यह बात सामने आई कि नाबालिग ने डोंगरगांव के रहने वाले फजलुद्दीन नामक व्यक्ति के 'एक्स' अकाउंट को हैक कर लिया था।
ट्रेन में बम
ट्रेन में बम की सूचना भी दे चुका है नाबालिग
दैनिक भास्कर के मुताबिक, नाबालिग ने कुछ महीने पहले ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। उसने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या करने की जानकारी सीधे आला पुलिस अधिकारी को भेजी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।
उसके खिलाफ 2 थानों में कई मामले दर्ज हैं। राजनांदगांव के एक पत्रकार को सोशल मीडिया अकाउंट भी नाबालिग ने हैक कर लिया था।
उसे सायबर मामलों का जानकार बताया जाता है।
धमकी
6 दिन में 70 विमानों को मिली धमकी
14 अक्टूबर से अ्ब तक भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इस वजह से कुछ विमानों का मार्ग बदलना पड़ा तो कुछ की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी।
हालांकि, ये सभी अफवाहें साबित हुई हैं।
नागर विमानन मंत्रालय अब ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। इसमें धमकी देने वाले पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदम शामिल हैं।