दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मिला ईमेल
क्या है खबर?
दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बुधवार देर रात एक ईमेल में यह धमकी दी गई।
मेल में लिखा था, "मैं तुम्हें 15 फरवरी को बम से उड़ा दूंगा। यह विस्फोट दिल्ली में सबसे बड़ा विस्फोट होगा। जितना संभव हो सके, उतनी सुरक्षा तैनात करें और सभी मंत्रियों को बुलाएं। हम तुम्हें एक साथ उड़ा देंगे।"
धमकी
जिला कोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई
दिल्ली हाई कोर्ट को मिली धमकी के बाद जिला कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने यहां मॉक ड्रिल भी की। पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट को इससे पहले भी 2017 में बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस समय जांच में यह धमकी अफवाह साबित हुई थी।
बता दें कि दिल्ली के 11 प्रशासनिक जिलों के लिए कुल 7 जिला कोर्ट हैं।
अन्य धमकी
बिहार पुलिस महानिदेशक को भी मिली धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन दिल्ली हाई कोर्ट को धमकी भरा ईमेल भेजा गया, उसी दिन बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी व्हाट्सऐप और अन्य ऑडियो क्लिप के माध्यम से बम की धमकी भेजी गई है।
पुलिस ने मामले में धमकी भेजने वाले आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है और उसे पटना लाया गया है।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पिछले दिनों अलग-अलग प्रदेशों में आए धमकी भरे ईमेल का लिंक तलाश रही है।