केरल में धमाकों के बाद दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
केरल में ईसाई प्रार्थना सभा में सिलसिलेवार धमाकों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई हाई अलर्ट पर हैं और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि केरल में हुए बम धमाकों के मद्देनजर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है। इसी तरह मुंबई पुलिस ने भी घटना के बाद शहर के व्यस्त इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
दिल्ली पुलिस ने सभी टीमों को दिए सतर्क रहने के निर्देश
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में हुए धमाकों के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और संभावित खतरों को देखते हुए सभी टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, "हमारी स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और किसी भी इनपुट को गंभीरता से लिया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।"
घटना के बाद मुंबई पुलिस भी हाई अलर्ट पर
मुंबई पुलिस ने त्योहारी सीजन और आगामी क्रिकेट मैचों को देखते हुए केरल में हुए घटना के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और ये इलाके उसकी निगरानी पर हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल-हमास युद्ध के कारण बढ़ते तनाव के चलते मुंबई के यहूदी केंद्र चबाड़ हाउस में पहले से पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई हुई है।
केरल में प्रार्थना सभा के दौरान हुए 3 बम विस्फोट
केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में रविवार को एक ईसाई सम्मेलन केंद्र में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक 3 धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 36 घायल हो गए। केरल पुलिस के मुताबिक, यहोवा साक्षी ईसाइयों की 3 दिवसीय वार्षिक प्रार्थना सभा का आज अंतिम दिन था और पहला धमाका सुबह 9:30 के करीब हुआ था। इसके बाद 2 और धमाके हुए। घटना के वक्त प्रार्थना हॉल में लगभग 2,000 लोग मौजूद थे।
विस्फोट के लिए IED का हुआ इस्तेमाल- केरल पुलिस
केरल पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ शेख दरवेश ने कहा, "विस्फोट में एक ही व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि घायलों में से 3 की हालत नाजुक है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "शुरूआती जांच से पता है कि विस्फोट के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल हुआ है। इसे एक टिफिन बॉक्स में छुपाया गया था, ताकि किसी को पता न चल सके।"
धमाकों को बताया जा रहा आतंकी हमला
केरल में हुए सिलेसिलेवार विस्फोटों को आतंकी हमला माना जा रहा है। घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की। शाह ने आतंकवाद विरोधी जांच और अभियानों में विशेषज्ञता रखने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) प्रमुखों को मामले की जांच के लिए अपनी विशेष टीमों को घटनास्थल पर भेजने का आदेश दिया है। जल्द ही दोनों एजेंसियों की टीमें केरल पहुंचने वाली हैं।