तमिलनाडु: कोयंबटूर और कांचीपुरम में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू
तमिलनाडु के कोयंबटूर और कांचीपुरम जिले में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों निजी स्कूल हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, बम की धमकी कोयंबटूर में PSBB मिलेनियम स्कूल और कांचीपुरम में एक अन्य निजी स्कूल को मिली है। मिलेनियम स्कूल को रविवार रात को ईमेल प्राप्त हुआ और दूसरे स्कूल को सोमवार सुबह एक फोन कॉल के जरिए धमकी दी गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।
पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा स्कूल
स्कूल में बम की धमकी मिलने पर छात्रों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। रविवार को जिस स्कूल को धमकी मिली थी, वहां सोमवार को बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया गया। सोमवार को जिस स्कूल को धमकी मिली, वहां परिसर खाली कराकर अभिभावकों को सूचना दी गई। दोनों स्कूलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर छानबीन कर रहे हैं। दोनों स्कूलों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस फर्जी संदेश भेजने वालों की तलाश कर रही है।
स्कूलों में चल रही हैं 11वीं की परीक्षाएं
खबर के मुताबिक, दोनों स्कूलों में 11वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है। बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई स्कूलों को बम धमाके की धमकी दी गई थी। सभी स्कूलों को एक ही IP एड्रेस से धमकी मिली थी। दिल्ली में भी पिछले कुछ महीनों में 6 से अधिक स्कूलों को धमकी मिल चुकी है। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।