मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल भेज मांगे 20 करोड़ रुपये
देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने ईमेल पर 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने की बात कही है। अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है और मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी को ये मेल 27 अक्टूबर की शाम को भेजा गया है।
ईमेल में क्या लिखा है?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर अज्ञात शख्स ने ये ईमेल भेजा है। इसमें लिखा है, "अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार देंगे। हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं।" गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज की है।
अंबानी को पहले भी मिली थी धमकी
पिछले साल अगस्त में भी अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन कर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। शख्स ने अंबानी परिवार के सदस्यों के नाम लेकर उन्हें भी मारने की बात कही थी। अक्टूबर, 2022 में भी अस्पताल में धमकी भरे फोन आए थे। इसके बाद अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
2021 में एंटीलिया के पास मिली थी विस्फोटकों से भरी कार
फरवरी 2021 में एंटीलिया के बाहर से विस्फोटक से लदी एक कार बरामद होने से सनसनी फैल गई थी। इसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वझे का नाम सामने आया था। अभी इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
हाल ही में बढ़ाई गई है अंबानी की सुरक्षा
पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने अंबानी की सुरक्षा को बढ़ाया था। अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। पहले अंबानी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अंबानी पर खतरे की आशंका जताई थी, इसके बाद ये फैसला लिया गया था। हालांकि, इस सुरक्षा का खर्च खुद अंबानी ही उठाते हैं। अंबानी और उनके परिवार को ये सुरक्षा देश के साथ ही विदेशों में भी मिलती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण लोगों को 6 तरह की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इन्हें एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड, जेड प्लस और SPG श्रेणी में बांटा गया है। एक्स सबसे निम्न और जेड प्लस सबसे उच्च श्रेणी होती है। SPG श्रेणी की सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री और उनके परिवार को दी जाती है। खुफिया एजेंसियां VIP लोगों पर खतरे की समीक्षा कर फैसला लेती हैं कि कौनसी श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।