कोरोना संक्रमण में वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने कहा- स्कूल बंद करना अंतिम विकल्प होगा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि स्कूलों को बंद करना अंतिम विकल्प होगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें आंशिक तौर पर बंद किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, "सरकार पढ़ाई में और व्यवधान के लिए पक्ष में नहीं है। हमारा लक्ष्य छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखना है।"
उन्होंने कहा कि सिलेबस को पूरा करने के लिए गर्मियों में क्लास लगाई जाएंगी।
निर्देश
मामले सामने आने पर स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर चुका है DDE
बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DDE) ने छात्रों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
इसमें निर्देश दिया गया है कि अगर स्कूल में किसी छात्र या कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो पूरे परिसर या उस खास हिस्से को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाए।
स्कूलों को इसकी जानकारी तुरंत DDE को देनी होगी।
छात्रों को सैनिटाइज करने की सलाह दी गई है।
स्थिति
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को यहां 2.49 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 299 मामले दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार को 2.39 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 325 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
राहत की बात यह रही कि संक्रमण के कारण यहां कोई नई मौत नहीं हुई। लोगों के मास्क न पहनने को भी मामलों में बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है।
निगरानी
स्थिति पर नजर बनाए हुए है सरकार
गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
डॉक्टर्स का भी कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दैनिक मामले अभी भी कम बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने सावधानी कम करने को लेकर चेताया।
विचार
मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने पर हो रहा विचार
मामलों में वृद्धि के कारण मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस संबंध में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने 20 अप्रैल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।