
महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक 11 लाख हो सकते हैं कोरोना के सक्रिय मामले- स्वास्थ्य विभाग
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र का अहम योगदान है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले महाराष्ट्र की है।
तमाम पाबंदियों के बावजूद यहां प्रतिदिन रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जताई है यदि स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो राज्य में 30 अप्रैल तक सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच जाएगी।
हालात
महाराष्ट्र में गुरुवार को सामने आए 56,286 नए मामले
महाराष्ट्र में प्रतिदिन संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां गुरुवार को भी संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए हैं और 376 मरीजों की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,29,547 पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 57,028 मरीजों की मौत हो चुकी है और 26,13,627 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 5,21,317 पर पहुंच गई है।
बयान
संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है महाराष्ट्र- व्यास
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रदीप व्यास ने कहा कि महाराष्ट्र संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अनुमान से कहीं अधिक मामले बढ़ रहे हैं। सितंबर 2020 में पिछली लहर की तुलना में इस बार अब तक 50 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यदि यही रफ्तार रही तो तो 17 अप्रैल तक सक्रिय मामलों की संख्या 5,68,000 और 30 अप्रैल तक 11 लाख के पार पहुंच जाएगी।
जानकारी
राज्य में 23 प्रतिशत पर पहुंच गई सकारात्मकता दर
व्यास ने बताया कि राज्य में गुरुवार को हुई 376 मौतों के बाद मृत्य दर 1.76 पर पहुंच गई है। इसी तरह 2,36,815 जांच में से 56,286 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सकारात्मकता दर 23 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मुंबई
मुंबई में शुक्रवार तक पांच लाख पर पहुंच जाएगी संक्रमितों की संख्या
व्यास ने बताया कि मुंबई में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। यहां गुरुवार को 8,938 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,91,980 पर पहुंच गई है।
इसी रफ्तार को देखते हुए यहां शुक्रवार तक संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच जाएगा।
शहर में गुरुवार को हुई 25 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 11,881 पर पहुंच गई है। यह भी बढ़ी चिंता का विषय है।
संसाधन
संक्रमण के बढ़ते मामलों से कम पड़ने लगे हैं संसाधन
राज्य के अस्तालों में बेडों की कमी पड़ रही है। वर्तमान में मौजूद 5 लाख सक्रिय मामलों में से सिर्फ 40 प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती है, लेकिन 80 फीसदी आइसोलेशन बेड भर चुके हैं।
महाराष्ट्र में 61 प्रतिशत से ज्यादा ICU बेड भरे हुए हैं, वहीं कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध 9,000 हजार वेंटिलेटर बेड में से 34 प्रतिशत पर मरीज हैं। नागपुर, औरंगाबाद, जलगांव, लातुर और यावतमल जैसे जिलों में 90 से 100 प्रतिशत बेड भर गए हैं।
जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने जिलों को दिए मुंबई मॉडल अपनाने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी जिला कलक्टरों को बेड आवंटन में मुंबई मॉडल अपनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें राज्य में 80.51 प्रतिशत कोरोना बेड, 32.77 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड और 60.95 प्रतिशत ICU बेड भर चुके हैं।
मांग
18 साल तक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति देने की मांग
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने राज्य में आई कोरोना वैक्सीनों की कमी के बाद भी केंद्र सरकार से 18-45 आयु वर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा ही वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें वैक्सीन लगाना जरूरी है।
उन्होंने बताया राज्य में अब तक 8,081,358 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 8,74,560 को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,31,968 नए मामले सामने आए और 780 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है। इनमें से 1,67,642 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,79,608 हो गई है।