Page Loader
कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान मुंबई के रनवे पर फिसला, बाल-बाल बचे यात्री
मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे पर फिसलने के कारण एयर इंडिया के विमान को नुकसान पहुंचा है (तस्वीर: एक्स/@nabilajamal_)

कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान मुंबई के रनवे पर फिसला, बाल-बाल बचे यात्री

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2025
01:50 pm

क्या है खबर?

केरल के कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया। एयर इंडिया उड़ान AI-2744 के साथ यह घटना सुबह साढ़े 9 बजे घटी है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अत्यधिक बारिश के कारण यह घटना हुई है। हालांकि, एयरलाइन ने आगे की जांच के लिए विमान को उड़ने से रोक दिया है।

घटना

3 टायर भी फटे और इंजन को नुकसान पहुंचा

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कोच्चि से मुंबई आ रहा विमान तेज बारिश के कारण फिसलकर रनवे से बाहर चला गया था, जिससे उसके 3 टायर फट गए, इंजन को नुकसान पहुंचा है और रनवे भी क्षतिग्रस्त हो गया है। विमान रनवे पर उतरने के बाद हवाई अड्डे के अंदर चक्कर लगाता रहा, उसके बाद वह गेट तक पहुंचा। इस दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया था। हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

जांच

कीचड़ भरे क्षेत्र में चला गया था विमान

हवाई अड्डे के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि रनवे से उतरने के बाद विमान कीचड़ भरे क्षेत्र में चला गया था। हालांकि, गति तेज होने की वजह से विमान फंसा नहीं। सोमवार को हुई इस घटना से सभी यात्री चिंता में डूब गए। हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि, जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रनवे की मरम्मत का कार्य चल रहा है।

ट्विटर पोस्ट

विमान को पहुंचा नुकसान