LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करने बोइंग विशेषज्ञों की टीम गुजरात पहुंची
बोइंग के विशेषज्ञ अहमदाबाद मामले की जांच करने पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@elsalvadorcom)

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करने बोइंग विशेषज्ञों की टीम गुजरात पहुंची

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2025
01:15 pm

क्या है खबर?

गुजरात में उड़ान भरने के ठीक बाद दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया हादसे की जांच करने बोइंग कंपनी के विशेषज्ञ सोमवार को अहमदबाद पहुंच गए हैं। अमेरिकी अधिकारी और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के अधिकारी अहमदाबाद हवाई अड्डे से सीधे दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए। टीम कुछ दिनों तक भारत में रहकर बोइंग हादसे से जुड़े मामले की तफ्तीश करेगी। गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद-लंदन AI-171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) 242 यात्रियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हादसा

दिसंबर में होनी थी ड्रीमलाइनर की जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की व्यापक जांच जून 2023 में हुई थी। अब दिसंबर 2025 में इसकी जांच होनी थी, लेकिन उससे पहले हादसा हो गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 9 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया है। उधर, बोइंग कंपनी ने पेरिस एयर शो में अपनी उपस्थिति रद्द कर दी है, यह घोषणा पिछले हफ्ते गुरुवार शाम को की गई थी, ताकि वह जांच पर ध्यान कर सकें।

जांच

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर हुआ बरामद

जांच अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने रविवार को दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) बरामद कर लिया है। यह महत्वपूर्ण साक्ष्य दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में सहायक होगा। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने की, जिन्होंने रविवार को बीजे मेडिकल कॉलेज के पास दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इससे पहले ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की छत से बरामद किया गया था।

Advertisement

जांच

संसदीय समिति भी करेगी जांच

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए एक संसदीय पैनल भी गठित किया गया है। राज्यसभा सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाला पैनल DGCA, एयर इंडिया और बोइंग सहित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करेगा। समिति विमानों में यात्रियों की सुरक्षा पर एक रिपोर्ट पेश करेगी, जिसमें बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की खरीद की तारीख (जब एयरलाइन सरकारी नियंत्रण में थी) और इसके रखरखाव पर विचार करेगी। बता दें कि अब तक 80 शवों की पहचान DNA से हुई है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

अहमदाबाद पहुंचे अधिकारी

Advertisement