गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी आसमानी बिजली, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी आसमानी बिजली का एक वीडियो सामने आया है, जिसने हवाई पट्टी के किनारे लगी लाइटों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह घटना 22 मई को घटी है, जिसका वीडियो गोवा हवाई अड्डे के अधिकारियों की पुष्टि के बाद सामने आया है। वीडियो में आसमान से कड़कड़ाती बिजली गिरती दिख रही है।
क्षतिग्रस्त लाइटों को ठीक करने में करीब 2 घंटे का समय लगा, जिसके बाद परिचालन सामान्य हुआ।
घटना
उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिजली गिरने की यह घटना शाम 5:15 बजे हुई थी। हवाई पट्टी के किनारे लगी लाइटों के क्षतिग्रस्त होने के बाद 6 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।
उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा गया और लाइटों के दुरुस्त होने के बाद उड़ान दोबारा से शुरू की गईं।
गोवा हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद यात्रियों को कुछ देरी के लिए परेशानी हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
आसमान में दिखा भयानक दृश्य
#WATCH गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MIA) पर 22 मई को शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरने से रनवे के किनारे की लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। छह उड़ानों को डायवर्ट किया गया। क्षतिग्रस्त लाइटों को ठीक करने के बाद दो घंटे में एयरपोर्ट का संचालन सामान्य कर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
(गोवा एयरपोर्ट… pic.twitter.com/6Uw0z8Qvxz