LOADING...
लखनऊ हवाई अड्डे पर विमान की लैडिंग के समय पहिए से निकला धुआं, बड़ा हादसा टला
लखनऊ हवाई अड्डे पर सऊदी एयरलाइंस के पहिए से निकला धुआं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ हवाई अड्डे पर विमान की लैडिंग के समय पहिए से निकला धुआं, बड़ा हादसा टला

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2025
10:42 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, जेद्दा से आ रही सऊदी एयरलाइंस की उड़ान को हवाई पट्टी पर उतरते समय लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। इससे पहिए के पास चिंगारी देखी गई और हड़कंप मच गया। विमान 250 हज यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचा था। घटना की जांच शुरू हो गई है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

सऊदी एयरलाइंस की SV-3112 शनिवार की रात 10:45 बजे जेद्दा से रवाना हुई थी। वह रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंची। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के उतरते ही उसके बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलते देखी गई। पायलट ने सतर्कता दिखाते ही विमान को रोका और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया। इसके बाद विमान को पीछे धकेलकर टैक्सीवे पर लाया। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

पहिए से निकलता धुआं

सुरक्षा

हाईड्रोलिक लीक की वजह से हुआ हादसा

इंडिया टुडे के मुताबिक, हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फोन और पानी से 20 मिनट के अंदर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बताया जा रहा है कि हाइड्रोलिक लीक की वजह से यह गड़बड़ी हुई थी, जिससे व्हील असेंबली अत्यधिक गरम हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि अगर यह गड़बड़ी उड़ान के दौरान होती तो गंभीर घटना हो सकती थी। फिलहाल, घटना ने दोबारा से सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है।