
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन भारतीय तेज गेंदबाजों ने पारी में लिए हैं 10 विकेट
क्या है खबर?
युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का चयन पहली बार भारत की सीनियर टीम में हुआ है। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट चटका चुके हैं। अब तक टेस्ट क्रिकेट में चुनिंदा गेंदबाजों ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस बीच उन भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं।
#1
प्रेमंगसू चटर्जी
बंगाल के प्रेमंगसू चटर्जी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 1956-57 में असम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। चटर्जी ने 19 ओवरों में 20 रन देकर 10 विकेट लिए थे, जिससे बंगाल के पहली पारी के 505/10 के स्कोर के जवाब में असम की टीम सिर्फ 54 रन पर ढेर हुई थी। हालांकि, वह दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले सके और बंगाल ने पारी के अंतर से मैच जीता था।
#2
प्रदीप सुंदरम
राजस्थान के पूर्व खिलाड़ी प्रदीप सुंदरम भी इस सूची में शामिल हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 1985 में जोधपुर में विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था। सुंदरम ने 22 ओवरों में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे, जबकि विदर्भ पहले बल्लेबाजी करते हुए 140/10 रन ही बना सका था। इस तेज गेंदबाज़ ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे और आखिरकार राजस्थान को मैच में जीत मिली थी।
#3
देबाशीष मोहंती
ओडिशा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले देबाशीष मोहंती भी ये कारनामा कर चुके हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए 2001 में दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की पहली पारी में 46 रन देते हुए सभी 10 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी के दौरान 4 सफलताएं हासिल की थी। आखिर में वेस्ट जोन ने वो मैच 4 विकेट से जीता था।
#4
अंशुल कंबोज
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ उनकी पहली पारी में सभी विकेट लिए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 30.1 ओवर में 49 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी। हालांकि, वह दूसरी पारी के दौरान कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे। रोहतक में खेला गया वो टेस्ट आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
जानकारी
सिर्फ 2 भारतीय स्पिनरों ने लिए हैं 10 विकेट हॉल
भारतीय स्पिनरों की बात करें तो अनिल कुंबले के अलावा सिर्फ सुभाष गुप्ते ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।