Page Loader
पति ने नए कपड़े नहीं दिलाए तो महिला ने की छह महीने की बेटी की हत्या

पति ने नए कपड़े नहीं दिलाए तो महिला ने की छह महीने की बेटी की हत्या

Mar 02, 2020
04:08 pm

क्या है खबर?

आपने शराब पीकर या अन्य कारणों से पुरुषों द्वारा अपनी पत्नी या बच्चों के साथ मारपीट करने वाली कई घटनाओं के बारे में पढ़ा या सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रामपुर गांव में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। पति द्वारा होली के लिए नए कपड़े नहीं दिलाने पर गुस्साई पत्नी ने अपनी छह माह की बेटी की इतनी बेरहमी से पिटाई करी के उसकी मौत हो गई।

वारदात

पत्नी कर रही थी नए कपड़ों की मांग

थानाप्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिंकी (25) पत्नी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिंकी ने रविवार शाम को राहुल से होली पर नए कपड़े लेने के लिए बाजार चलने को कहा था, लेकिन राहुल ने तबीयत ठीक नहीं होना बताकर जाने से इनकार कर दिया। इससे दोनों के बीच बहस हो गई और पिंकी ने गुस्से में छह माह की बेटी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई।

वीडियो

बुआ ने बनाया घटना का वीडियो

मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि वारदात के समय मासूम की बुआ ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था। इसमें पिंकी को छह माह की मासूम को बेहरमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पिंकी यह कहती सुनाई देती है, "जिस दिन तू पैदा हुई थी मेरे लिए उसी दिन मर गई थी।" पुलिस ने पिंकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज किया है।

बयान

आरोपी पिंकी ने वारदात के बाद दी यह सफाई

राहुल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पिंकी ने पुलिस से कहा कि वह पति से बहस के बाद गुस्से में आ गई थी। पति पर हाथ नहीं उठा पाने के कारण उसने गुस्से में बेटी को मारना शुरू कर दिया। उसे नहीं पता था कि उसकी मार इतनी जोर से पड़ेगी की उसकी बेटी की मौत हो जाएगी। उसने कहा कि वह अपनी बेटी को जान-बूझकर नहीं मारना चाहती थी।

जानकारी

चार साल पहले ही हुई थी शादी

थानाप्रभारी ने बताया कि पिंकी और राहुल की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। उनका एक तीन साल का बेटा भी है। पिंकी होली पर अपने बेटे, बेटी और खुद के लिए नए कपड़े लेना चाहती थी।

झगड़ा

घरेलू समस्याओं से परेशान थी पिंकी

जानकारी के अनुसार राहुल एक ताला फैक्ट्री में काम करता है और जैसे-तैसे अपने परिवार का पेट पालता है। आर्थिक तंगी के कारण पिंकी मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। इसके कारण ही पिंकी और राहुल में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। रविवार को पति के कपड़े दिलाने के लिए बाजार जाने से इनकार करने के बाद पिंकी काबू से बाहर हो गई और उसने अपनी बेटी की पिटाई कर दी।