Page Loader
जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र
उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में कई जगह भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

Feb 05, 2022
10:25 am

क्या है खबर?

आज सुबह करीब 9:45 मिनट पर जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा के करीब जमीन से 181 किमी अंदर बताया जा रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों के अलावा दिल्ली और नोएडा आदि जगहों पर भी भारी झटके महसूस किए गए और डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

राहत

जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में लगभग 15-20 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग डर के मारे खुले स्थानों में इकट्ठा होने लगे। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उन्होंने कई सेकंड्स तक तेज झटके महसूस किए थे। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे लोग

जानकारी

आज सुबह उत्तरकाशी में भी आया भूकंप

इससे पहले आज तड़के उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र उत्तरकाशी से 58 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई।

जानकारी

2005 में आए भूकंप में जम्मू-कश्मीर को हुआ था भारी नुकसान

इससे पहले 14 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के लिहाज से जम्मू-कश्मीर संवेदनशील क्षेत्र में पड़ता है। 8 अक्‍तूबर, 2005 को यहां आए 7.6 की तीव्रता के भीषण भूकंप ने यहां भारी तबाही मचाई थी। यह भूकंप इतना जोरदार था कि 1,000 किलोमीटर तक इसके झटके महसूस किए गए थे। इसमें कई हजार लोगों की मौत हुई थी और हजारों की ही संख्या में इमारतें नष्ट हो गई थी।

भूंकप आने पर क्या करें?

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मेज या मजबूत फर्नीचर के नीचे सिर और चेहरे को ढंक ले। घर में बिजली के सभी स्विच बंद कर दें और भूकंप के झटके थमने के बाद ही घर से बाहर निकलें। अगर भूकंप के दौरान आप मलबे के नीचे फंस गए हैं तो रूमाल या कपड़े से मुंह कवर करें और किसी तरह आवाज करते रहें ताकि बचाव दल आपकी तलाश कर सके।