जम्मू-कश्मीर: डोडा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बड़ा हादसा घटित हुआ है। वहां ठथरी से डोडा जा रही यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अनय घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
हादसा
चालक के नियंत्रण खोने के बाद खाई में गिरी बस
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सुबह यात्रियों को लेकर एक मिनी बस ठथरी से डोडा के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान वहां निकलने के कुछ देर बाद ही चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मदद से घायलों और शवों को बाहर निकाला।
मदद
घायलों को मुहैया कराई जा रही है हरसंभव मदद- जितेंद्र सिंह
हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। यह बड़ी दुखद घटना है। अभी-अभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा से बात कर घटना की जानकारी ली है।
उन्होंने कहा कि घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया गया है। शर्मा को घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
मुआवजा
प्रधानमंत्री मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
PMO ने ट्वीट किया, 'यह दुख की घड़ी है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।'
अन्य
गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी दुख जताया
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मनोज सिन्हा ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत और घायलों को मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया है।'
इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हैं। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है।