कोरोना वायरस: सर्दियों में बदतर होंगे हालात, ऐहतियात बरतने की जरूरत- नीति आयोग सदस्य
भारत में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के साथ-साथ आने वाला त्योहारी सीजन और सर्दियों का मौसम भी चिंता बढ़ा रहा है। दरअसल, त्योहारों में लोग घरों से बाहर निकलेंगे और आवाजाही बढ़ेगी। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। साथ ही सर्दियों के मौसम में ऐसी बीमारियां और रफ्तार पकड़ती है। ऐसे में सरकार की चिंता भी बढ़नी शुरू हो गई है। सरकार मान रही है अगले कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।
अगले दो-तीन महीने बेहद महत्वपूर्ण- पॉल
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि अगले दो-तीन महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। सबको मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तक के ऐहतियात बरतने जरूरी हैं। उन्होंने कहा, "सर्दियों के मौसम में सांस लेने में परेशानी पैदा करने वाले वायरस और खतरनाक हो जाते हैं। हमें कोरोना वायरस के मामले कम करने के लिए प्रयास करने होंगे। हमें यह भी याद रखना होगा कि दुनिया में संक्रमण दूसरी पीक की तरफ बढ़ रहा है।"
सर्दियों में बढ़ेंगे मामले- पॉल
उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान श्वासप्रणाली में संक्रमण के मामले ज्यादा होते हैं। जहां तक कोरोना वायरस की बात है, यह बीमारी श्वासप्रणाली को प्रभावित करती है। यह बात अच्छी तरह से मालूम है कि सर्दियों के दौरान ऐसे मामले बढ़ते हैं।
पॉल बोले- टेस्टिंग और ट्रेकिंग पर है पूरा ध्यान
पॉल ने कहा कि अब पूरा फोकस टेस्टिंग और ट्रेकिंग पर है। उन्होंने चेताया कि देश के 90 प्रतिशत लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए टेस्टिंग और ट्रेकिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "हमने दैनिक टेस्टिंग की क्षमता को 15 लाख तक बढ़ा लिया है। प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्टों की संख्या 50,000 से ज्यादा हो गई है। बीते सप्ताह लगभग 78 लाख टेस्ट किए गए हैं।"
अगस्त तक हर 15 में एक भारतीय आ चुका था कोरोना की चपेट में
बीते दिन सरकार की तरफ से जारी किए गए ICMR के दूसरे सीरो सर्वे के नतीजों के अनुसार, अगस्त तक भारत में हर 15 में से एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुका था। इसका मतलब यह हुआ कि अधिकतर लोगों को कोरोना संक्रमण का पता भी नहीं लगा और वो ठीक हो गए। यह सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों और वार्डों में किया गया था।
देश में अभी तक कुल कितने मामले?
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते 62 लाख से पार हो गई है। बीते दिन देश में कोरोना के 80,472 नए मरीज मिले और 1,179 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 62,25,763 हो गई है, जिनमें से 97,497 लोगों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9,40,441 रह गई है। बीते कुछ दिनों से सक्रिय मामलोें में गिरावट देखने को मिल रही है।