सीमा सुरक्षा के लिए ड्रोन-रोधी यूनिट बनाएगा भारत, गृह मंत्री का ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही एक ड्रोन-रोधी यूनिट बनाएगा, क्योंकि भविष्य में मानव रहित हवाई वाहनों का खतरा गंभीर होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत स्वदेशी मानवरहित हवाई प्रणाली (C-UAS) द्रोणम की मदद से पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 55 प्रतिशत ड्रोन को बेअसर करने में सक्षम रहा है। गृह मंत्री ने बातें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस पर जोधपुर में कही।
शाह ने कहा- पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर लागू होगी नई प्रणाली
शाह ने कहा, "पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए चल रहे व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (CIBMS) पर काम चल रहा है। असम की धुबरी में नदी सीमा पर तैनात CIBMS से हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन कुछ सुधार की आवश्यकता है। सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली बनाई है, इसे पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर लागू किया जाएगा।"
इस साल पाकिस्तान सीमा पर पकड़े गए 260 ड्रोन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल पाकिस्तान सीमा पर 260 से अधिक ड्रोन को मार गिराया गया है या बरामद किया गया है। 2023 में ये आंकड़ा 110 था। सबसे ज्यादा ड्रोन पंजाब में पकड़े गए हैं, जबकि कुछ राजस्थान और जम्मू में। शाह ने कहा, "सरकार ने भारत की सीमाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा बजट मंजूर किया है। सरकार ने 1,812 किलोमीटर लंबी सड़कों के अलावा लगभग 573 नई सीमा चौकियां बनाई हैं।"