अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, आतंकी हमलों के बाद बुलाई बैठक
क्या है खबर?
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के भी निर्देश दिए।
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी शामिल हुए थे।
निर्देश
प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद गृह मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में गृह मंत्री शाह को जम्मू-कश्मीर में मजबूत सुरक्षा और आतंकियों के सफाए की लिए व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद गृह मंत्री ने उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर वहां की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और सवेंदनशील इलाकों के साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सेना अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ भी सघन अभियान चलाने के आदेश दिए।
जानकारी
गृह मंत्री ने 16 जून को बुलाई नाॅर्थ ब्लॉक की बैठक
गृह मंत्री शाह ने 16 अप्रैल को नाॅर्थ ब्लॉक की एक विशेष बैठक भी बुलाई हैं। इसमें अमरनाथ यात्रा की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सहित सेना के उच्चाधिकारी शामिल होंगे।
पृष्ठभूमि
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे हैं आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 दिनों में कई आतंकी घटनाए हुई हैं। 11 जून को एक आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान घायल हो गए थे।
उसी दिन रात में कठुआ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया था, लेकिन एक CRPF जवान भी शहीद हो गया था।
पिछले सप्ताह रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 33 अन्य घायल हो गए थे।