जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर प्रधानमंत्री ने की बैठक, बोले- पूरी क्षमता से दें जवाब
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की है। इसमें प्रधानमंत्री ने सुरक्षाबलों और दूसरी एजेंसियों को आतंकियों से पूरी क्षमता से निपटने का आदेश दिया है। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और हालात के बारे में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने दिए ये निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की पूरी जानकारी दी और आतंकवादियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा एजेंसी और दूसरे पक्षों को पूरी क्षमता के साथ आतंकवादियों को जवाब देने का स्पष्ट निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि हमारे पास जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, आतंकवादियों से निपटने में उन सबका इस्तेमाल किया जाए।
गृह मंत्री और उपराज्यपाल से भी की चर्चा
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने गृह मंत्री से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती और आतंकवाद रोधी ऑपरेशन के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने G-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली जाने से पहले ये चर्चा की है।
जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में 4 आतंकी घटनाएं हुईं
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने 3 दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में 4 स्थानों पर हमले किए हैं। 9 जून को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था, जिसमें 10 लोग मारे गए थे। इसके बाद कठुआ और डोडा में भी हमले हुए थे। हमले में एक जवान शहीद हुआ है और 7 सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। कठुआ मामले में शामिल 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
पुलिस ने जारी किए स्कैच
पुलिस ने 2 हमलों में शामिल 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए हैं और इनकी सूचना देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। रियासी और राजौरी जिले में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। कठुआ, सांबा और जम्मू में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया है।