पाकिस्तानी एयरलाइन का विमान पेशावर की जगह कराची में उतरा, यात्रियों का हंगामा
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्री विमान के अंदर पायलट और सुरक्षा कर्मियों से झगड़ा करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि PIA के विमान PK-284 को पेशावर में उतरना था, जबकि पायलट की गलती से उसे कराची में उतारा गया। वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों को कहते सुना जा सकता है कि पेशावर की जगह विमान कराची में क्यों उतारा।
विमान में झगड़ा
क्या है सच्चाई?
पाकिस्तान की मीडिया ने भी इस वीडियो पर खबर की है। उसके मुताबिक, दुबई से पेशावर जा रहे विमान को रात में तकनीकी समस्या के कारण कराची में उतारा गया। बताया गया कि यात्रियों को कई घंटों तक विमान के अंदर ही रखा गया और लाउंज में नहीं ले जाया गया, जिससे निराश होकर उन्होंने विमान में ही जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से पेशावर भेजा गया। पायलट ने भी अपनी सफाई दी है।
यूरोप में बैन है PIA
PIA के विमानों में आए दिन किसी न किसी प्रकार की तकनीकी समस्या की खबरें आती रहती हैं। यही कारण है कि सुरक्षा चिंताओं और बिना लाइसेंस के पायलट की तैनाती के कारण यूरोप ने 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था। PIA सरकारी एयरलाइंस है।