कोरोना वायरस: रूस को पीछे छोड़ तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना भारत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए और 425 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 6,97,413 हो गई है और वह रूस को पीछे छोड़ तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है। देश में 19,693 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है, वहीं 2,53,287 सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 15,350 मरीज, किए गए 1.80 लाख टेस्ट
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या भी तेजी से आगे बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 15,350 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक 4,24,433 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जो मामलों का 60.85 प्रतिशत है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,80,596 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 99.69 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य
दो लाख से अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2.06,619 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 8,822 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,11,151 मामले सामने आए हैं और 1,510 की मौत हुई है। 3,067 मौतों और 99,444 मामलों के साथ दिल्ली और 1,943 मौत और 36,037 मामलों के साथ गुजरात अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में फिर सामने आए 6,000 से अधिक मामले, तमिलनाडु में 4,000 से अधिक
महाराष्ट्र में 6,000 से अधिक नए मामले आने का सिलसिला जारी है और रविवार को भी 6,555 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 151 मरीजों की मौत हुई। तमिलनाडु की बात करें तो राज्य में बीते दिन 4,150 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले एक हफ्ते से 4,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,244 नए मामले सामने आए और यहां स्थिति सुधऱ रही है।
गुवाहाटी में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन- राज्य सरकार
असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थिति बिगड़ती जा रही है और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने शहर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कही है। रविवार को गुवाहाटी में 777 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। शहर की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट लगभग 30 प्रतिशत बनी हुई है। स्थिति को काबू में करने के लिए शहर में 29 जून से 14 दिन का कड़ा लॉकडाउन लागू है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में केवल अमेरिका और ब्राजील भारत से आगे
पूरी दुनिया की बात करें तो अब मात्र अमेरिका और ब्राजील दो ऐसे देश हैं जो संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत से आगे हैं। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 28.88 लाख मामले सामने आए हैं और लगभग 1.30 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 16.03 लाख मामले सामने आए हैं और 64,867 लोगों की मौत हुई है। भारत से पीछे स्थित रूस में 6.80 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।