चार साल के लिए रूस बैन, ओलंपिक और फुटबॉल विश्व कप में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
2020 टोक्यो ओलंपिक से पहले रूस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने रूस को सभी तरह के प्रमुख खेलों से चार साल के लिए बैन कर दिया है। इसका मतलब है कि अब रूस 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक और 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेगा। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, यह फैसला वाडा की स्विट्जरलैंड की कार्यकारी समिति ने लिया है।
यह प्रतिबंध पर्याप्त नहीं है- वाडा की उपाध्यक्ष
वाडा की उपाध्यक्ष लिंडा हेललैंड ने कहा कि यह प्रतिबंध पर्याप्त नहीं है और वह नियमों को और सख्त करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, "मैं और कठोर प्रतिबंध चाहती थी। हम प्रतिबंधों को यथासंभव दृढ़ता से लागू करना चाहते हैं।"
न्यूट्रल फ्लैग के साथ भाग ले सकते हैं कुछ एथलीट
गौरतलब है कि भले ही रूस पर चाल साल का बैन लग गया है, लेकिन उसके वे खिलाड़ी जिन्हें डोपिंग में क्लीन चिट मिल जाएगी, वे न्यूट्रल फ्लैग के साथ इन खेलों में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि वाडा की कार्यकारी समिति ने स्विट्जरलैंड में हुई बैठक में एकमत होकर रूस पर बैन लगाया है। अब रूस अगले चार साल कर किसी भी इंटरनेशनल खेल में हिस्सा नहीं ले सकेगा। वाडा ने सोमवार को इस खबर की जानकारी दी।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, रूस के खिलाड़ियों की गलत डोपिंग रिपोर्ट वाडा को भेजी गई थी और इसमें रूस की सरकारी खेल समितियों की सहमति भी थी। इस खबर के सामने आने के बाद से खेल जगत में यह विवाद गरमा गया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद 2014 में रूस के ओलंपिक प्रदर्शन पर भी सवाल उठने लगे थे। इसी कारण 2015 में रूस पर एथलेटिक्स में एक राष्ट्र के रूप में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया गया था।
बैन के खिलाफ अपील कर सकता है रूस
वाडा के इस बैन के खिलाफ रूस अगले 21 दिन के अंदर अपील कर सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि वाडा ने रूस के प्रति काफी सख्त रवैया अपनाया है।