IB अधिकारी की हत्या मामले में ताहिर हुसैन गिरफ्तार
निलंबित आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों के दौरान इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। हुसैन ने आत्मसमर्पण के लिए दिल्ली की एक कोर्ट में आवेदन दाखिल किया था। लेकिन कोर्ट ने उनके आवेदन को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि वो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट आने से पहले बोले हुसैन- अल्लाह जानता है कि मैं दोषी नहीं
अंकित की हत्या में नाम सामने आने के बाद से ही परिवार के साथ फरार चल रहे ताहिर हुसैन ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट आने से पहले 'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत में खुद को निर्दोष बताया था। अंकित की मौत पर दुखद बताते हुए उन्होंने कहा था कि उनका अल्लाह जानता है कि वे दोषी नहीं हैं। हुसैन ने कहा था कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो सच सबके सामने आ जाएगा।
26 फरवरी को नाले से मिला था अंकित का शव
26 फरवरी की सुबह IB में सुरक्षा सहायक के पद पर काम करने वाले 26 वर्षीय अंकित का शव दंगों से प्रभावित दिल्ली के चांद बाग के एक नाले में मिला था। अंकित के परिजनों ने आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन के घर को अपना अड्डा बनाकर हिंसा कर रही भीड़ मंगलवार शाम अंकित को घर के अंदर खींच कर ले गई थी और हत्या करने के बाद उनके शव को नाले में फेंक दिया।
अंकित के पिता ने दर्ज कराई थी हुसैन के खिलाफ FIR
अंकित के पिता रविंदर कुमार ने ताहिर हुसैन पर उनके बेटे की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, एसिड और पत्थर आदि बरामद किए थे। इसके बाद AAP ने भी हुसैन पर कार्रवाई की थी और उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। AAP ने कहा था कि सभी आरोपों से बरी होने तक हुसैन निलंबित रहेंगे।
हुसैन ने दी थी सफाई- 24 फरवरी को ही घर छोड़ दिया था
अपने खिलाफ लगे आरोपों पर सफाई देते हुए हुसैन ने एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि वे 24 फरवरी को ही पुलिस की मौजूदगी में अपना घर छोड़कर चले गए थे और अंकित की हत्या से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को एक भीड़ ने उनके घर पर हमला किया था और इस दौरान मदद के लिए उन्होंने पुलिस को कई फोन किए थे।
पुलिस ने हुसैन के दावों को बताया था गलत
हालांकि इस मंगलवार को हुसैन के इन दावों पर सफाई देते हुए पुलिस ने इन्हें गलत बताया था। पुलिस ने कहा था, "ये दावा कि हुसैन अपने घर में फंस गया था क्योंकि उसके घर को भीड़ ने घेर लिया था, गलत पाया गया।"