हैदराबाद ने जीता 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी 2022' पुरस्कार, यह अवॉर्ड जीतने वाला देश का एकमात्र शहर
क्या है खबर?
हैदराबाद ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के जेजू में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) में 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी 2022' अवार्ड जीता है।
इसके अलावा, शहर ने छह श्रेणियों में से 'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' का भी पुरस्कार अपने नाम किया है।
भारतीय शहरों में से हैदराबाद एकमात्र शहर था, जिसे न सिर्फ इस श्रेणी के लिए चुना बल्कि सम्मानित भी किया गया। यह तेलंगाना और पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम
शहर के 'तेलंगाना कू हरिता हरम' प्रोग्राम के लिए मिला पुरस्कार
कार्यक्रम में AIPH ने देखा कि किस शहर ने अच्छे तरीके और सबसे ज्यादा लैंडस्केपिंग, पौधों और फूलों की खेती करने की कोशिश की है।
कार्यक्रम में बताया गया कि हैदराबाद को श्रेणी पुरस्कार उनके 'तेलंगाना कू हरिता हरम' प्रोग्राम के लिए दिया गया है।
इसे राज्य सरकार ने 2015-16 से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए शुरू किया। इसमें राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वृक्षारोपण को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने का विचार है।
बयान
राज्य के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शहर के प्रतिष्ठित AIPH पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों ने तेलंगाना और देश की प्रतिष्ठा को और ज्यादा मजबूत किया है। ये इसका सबूत है कि राज्य सरकार हरिता हरम प्रोग्राम और शहरी विकास कार्यक्रमों को मजबूती से लागू कर रही है। यह बहुत गर्व की बात है कि हैदराबाद भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जिसे इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है।"
बधाइयां
शहरी विकास मंत्री ने सभी टीमों को दी बधाइयां
नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव ने इस उपलब्धि के लिए पूरी हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) टीम और विशेष मुख्य सचिव, MA&UD अरविंद कुमार को बधाई दी है।
उन्होंने कहा, "यह तेलंगाना के साथ-साथ भारत के लिए भी गर्व की बात है कि हैदराबाद ने श्रेणी पुरस्कार के साथ-साथ समग्र वर्ल्ड ग्रीन सिटी 2022 का खिताब भी अपने नाम किया है। यह सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ है।"
श्रेणियां
ये हैं छह श्रेणियां और उनके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए देशों के नाम
हैदराबाद ने श्रेणी में तो पुरस्कार जीता ही साथ में सभी देशों को पीछे छोड़ते हुए 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' का खिताब भी जीता लिया।
श्रेणियों में लिविंग ग्रीन फॉर बायोडायवर्सिटी (कोलंबिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस), लिविंग ग्रीन फॉर क्लाइमेट चेंज (तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको), लिविंग ग्रीन फॉर हेल्थ एंड वेलबीइंग (ब्राजील, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया), लिविंग ग्रीन फॉर वॉटर (कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका), लिविंग ग्रीन फॉर सोशल कॉन्सिजन (अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, फ्रांस) और लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ (कनाडा, ईरान, भारत) है।