इन राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के हजारों पदों पर निकली नौकरियां, 10वीं पास करें आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय डाक विभाग ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी डाक विभाग की वेबसाइट पर 18 नवबंर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी, 2021 से 26 फरवरी, 2021 तक चली थी।
बता दें कि 3 नवंबर, 2021 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है।
योग्यता
डाक सेवक के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
बता दें कि तेलंगाना पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 1,150 और आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 2,296 पदों पर ये भर्ती होगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है और स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को सरकारी/विश्वविद्यालयों/निजी संस्थानों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
चयन
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे होगा?
ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम उम्र की सीमा में OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता आदि मानकों के आधार तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।
डाटा
इन पदों पर कितना मिलेगा वेतन?
ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर वेतन 12,000 रूपये से 14,500 रूपये के बीच मिलेगा। वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के पद पर वेतन 10,000 रूपये से 12,000 रूपये के बीच मिलेगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आपको डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर जाना होगा।
अब वेबसाइट पर आपको 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जिस पोस्टल सर्किल के लिए आवेदन करना है उसे चुनें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरने के बाद 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करें। अब आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पोस्टल सर्किल द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र पोस्ट सर्कल में 257 पदों के लिए भर्ती शुरू
महाराष्ट्र सर्कल के लिए भारतीय डाक ने 257 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन पदों लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट www.dopsportsrecruitment.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
नोटिस के मुताबिक यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 257 पदों में से पोस्टल असिस्टेंट के लिए 93, शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 9, पोस्टमैन के लिए 113 और एमटीएस के लिए 42 सीटों पर यह भर्ती होगी।