हैदराबाद: गांजा और ड्रग्स चैट की जांच के लिए लोगों के मोबाइल फोन खंगाल रही पुलिस
क्या है खबर?
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में सलाखों के पीछे हैं। उनकी व्हाट्सऐप चैट से नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को पुख्ता सबूत मिले हैं।
इन सबके बीच हैदराबाद पुलिस ने भी गांजा और ड्रग्स की जांच के लिए अभियान छेड़ दिया है।
हालात यह है कि पुलिस सड़क पर यात्रियों को रोक कर गांजा या अन्य ड्रग्स पर चैट देखने के लिए उनके मोबाइल फोन खंगाल रही है। इसका खासा विरोध हो रहा है।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस जांच का वीडियो
बता दें कि हैदराबाद में पुलिस के लोगों को रोककर मोबाइल फोन की जांच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टूलकिट मामले में गिरफ्तार हो चुकी जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'आप में से बहुत से लोग आश्चर्यचकित क्यों हैं जैसे हमने राष्ट्रीय टीवी पर लोगों की चैट नहीं पढ़ी? अगर आपको लगता है कि यहां अभी निगरानी नहीं है। इसका मतलब यह है अभी आपकी निगरानी नहीं हो रही।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पुलिस जांच का वीडियो
Why are so many of you surprised like we haven't had people's "chats" read on national TV?
— Disha Ravi 𓆉 (@disharavii) October 28, 2021
If you think surveillance isn't here yet, what you essentially mean is that surveillance isn't here for YOU yet. https://t.co/bv8xdsexq5
अभियान
हैदराबाद पुलिस ने चलाया सघन अभियान
वीडियो में हैदराबाद पुलिस के जवानों को वाहनों, विशेष रूप से दोपहिया वाहनों को रोककर और सवारों से अपने मोबाइल फोन दिखाने और अपनी चैट में 'ड्रग्स' शब्द खोजने के लिए पुराने शहर के एक हिस्से में गांजा-ड्रग्स-विरोधी अभियान चलाते हुए दिखाया गया है।
यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग सोशल मीडिया पर पुलिस के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कई लोगों ने निजता के स्पष्ट उल्लंघन की निंदा की है।
बयान
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- DCP
साउथ जोन के पुलिस उपायुक्त (DCP) गजराव भूपाल ने कहा, "बहादुरपुरा थाना क्षेत्र के असदबाबा नगर इलाके में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान 58 वाहनों की तलाशी ली गई और 10 हिस्ट्रीशीटरों को हिरासत में लेकर उन्हें आपराधिक गतिविधियों से परहेज करने की सलाह दी गई।"
उन्होंने कहा, "पिछले दो महीनों से हम हैदराबाद कमिश्नरेट में ड्रग्स, गांजा के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
बचाव
फोन दिखाने के लिए नहीं किया जा रहा है मजबूर- DCP
DCP ने कहा, "शहर में लोगों के फोन की अचानक जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस किसी भी व्यक्ति को फोन दिखाने के लिए मजबूर नहीं कर रही है। पुलिस जांच में लोग खुद ही आगे आकर सहयोग कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मी जांच के लिए किसी का फोन भी नहीं छीन रहे हैं। अभी तक किसी ने भी इसको लेकर शिकायत नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि कुछ भी अवैध रूप से किया जा रहा है।"
प्रतिक्रिया
पुलिस कार्रवाई पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
ट्विटर पर 'फोन सर्च' वीडियो साझा करते हुए कार्यकर्ता श्रीनिवास कोडाली ने लिखा, 'नई पुलिसिंग प्रैक्टिस अलर्ट: हैदराबाद पुलिस गांजा जैसे शब्दों के लिए फोन चैट की तलाश कर रही है। तब तक प्रतीक्षा करें जब तक वे शब्दों को NRC, मोदी या भाजपा से न बदल दें।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगला, हैदराबाद पुलिस के यात्रियों को रोकने और पैसे की जांच करने के लिए इंतजार कर रहा है। स्थिति गंभीर है।"