क्या कोरोना वैक्सीन लगने के बाद शरीर में आ सकते हैं चुंबकीय गुण?
क्या है खबर?
देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होने के बाद से ही वैक्सीन के प्रभावों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों के वैक्सीनेशन के बाद बुखार और बदन दर्द की शिकायत हो रही है तो कुछ को कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे हैं।
इसी बीच कुछ लोगों ने वैक्सीन की खुराक लगने के बाद शरीर में चुंबकीय गुण पैदा होने के दावे किए हैं।
यहां जानते है क्या वैक्सीन से ऐसा हो सकता है।
#1
महाराष्ट्र के नासिक में सामने आया चुंबकीय गुण का पहला मामला
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद शरीर में चुंबकीय गुण पैदा होने का पहला मामला महाराष्ट्र के नासिक में सामने आया है। अरविंद सोनार ने 9 मार्च को कोविशील्ड की पहली खुराक ली थी और गत दिनों उसने एक निजी केंद्र पर दूसरी खुराक लगवाई थी।
उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद उनके शरीर पर लोहे और स्टील की चीजें चिपकने लगी है। इसके उन्होंने अपने बेटे के साथ जाकर डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी है।
#2
राजस्थान के कोटा में सामने आए दो मामले
राजस्थान के कोटा निवासी सज्जन सिंह और उनकी पड़ोसी लता कुमारी ने भी वैक्सीन की खुराक लगने के बाद शरीर में चुंबकीय गुण आने और शरीर पर लौहे की कैंची, सुई और सिक्के आदि चिपकने का दावा किया है।
उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि उनके शरीर में पहले ऐसा नहीं हो रहा था, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद ऐसा हो रहा है। इससे वह डरे हुए हैं।
#3
मध्य प्रदेश के शाजापुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग में देखने को मिले लक्षण
महाराष्ट्र और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भी इस तरह का मामला सामने आया है। रमेश चंद नागर (60) ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवा ली है।
गत दिनों महाराष्ट्र और राजस्थान में इस तरह के मामले सामने आने के बाद उन्होंने भी अपने शरीर पर लोहे और स्टील की वस्तुएं चिपकाकर देखी थी, तो वह चिपक गई। हालांकि, उन्होंने भारी वस्तुओं के नहीं चिकपने की बात भी कही है।
जानकारी
दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी सामने आया इस तरह का मामला
दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी राजेश कुमार का दावा है कि 15 मई को वैक्सीन की खुराक लगवाने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय गुण आ गए हैं। उनके शरीर पर लोहे और स्टील की चीजें आसानी से चिपक रही है। इससे वह डरे हुए हैं।
#4
पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय महिला ने भी किया इस तरह का दावा
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात निवासी अनिमा नस्कर (66) ने भी इस तरह का दावा किया है। हालांकि, वह इसके लिए वैक्सीन को दोष नहीं दे रही है।
उनका कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई है तथा स्टील और लोहें की चीजें चिपक रही है। वह इसके लिए वैक्सीन को दोष नहीं दे रही है, लेकिन वह इसका कारण जानने के लिए बहुत अधिक उत्सुक है।
सच्चाई
वैक्सीनेशन के बाद चुंबकीय शक्ति पैदा होने पर यह है विशेषज्ञों की राय
इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं संभव हैं, लेकिन इसके पीछे चुंबकीय शक्ति न होकर भौतिकी के घर्षण का सिद्धांत काम करता है। विशेषज्ञों के अनुसार शरीर की खाल मुलायम (इलास्टिक) होती है।
इसी लचीलेपन के कारण खाल संपर्क में आने वाली वस्तुओं से चिपक जाती है। इसी तरह कई बार हाथ मिलाते समय हल्का करंट या झटका महसूस होता है। इसका मतलब यह नहीं कि शरीर में बिजली पैदा करने की क्षमता है।
कारण
क्या है शरीर पर धातु से बनी चीजों के चिपकने का कारण?
विशेषज्ञों का दावा है कि धातु से बनी हल्की चीजें शरीर के कम बालों वाले हिस्से पर चिपक जाती है। ऐसे दावे करने वाले ज्यादातर लोग एशियाई देशों में ही पाए जाते हैं जहां के लोगों के शरीर पर ज्यादा बाल नहीं होते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार यदि शरीर में चुंबकीय गुण होता तो चीजें बनियान या शर्ट के ऊपर से भी चिपकती है, लेकिन इन मामलों में कहीं भी ऐसा देखने को नहीं मिला है।
बयान
दावों की कराई जाएगी जांच- डॉ थोराट
नासिक के जिला चिकित्साधिकारी डॉ अशोक थोराट ने BBC को बताया कि मेडिकल इतिहास में इस तरह के मामले सामने नहीं आए हैं। ऐसे में इन दावों की विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही आगे कदम उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन से इस तरह की चीजें होना संभव ही नहीं है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सदस्य समीर चंद्राराते ने कहा है कि ऐसे मामलों का अध्ययन धातुविज्ञानियों को भी करना चाहिए।