
दुष्यंत चौटाला को मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी
क्या है खबर?
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी।
दरअसल, विधानसभा चुनावों के दौरान दुष्यंत को आबूधाबी से जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी और खुफिया रिपोर्ट्स को देखते हुए उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई थी।
पिछले महीने हुई बैठक के बाद स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो ने केंद्र से दुष्यंत की सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
मामला
दुष्यंत को कब मिली थी धमकी?
विधानसभा चुनावों के दौरान दुष्यंत को धमकी मिली थी। इसके पीछे आबूधाबी में मैकेनिक का काम करने वाले रेवाड़ी जिले के पवन का नाम सामने आया था।
पवन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन के तार कोलंबिया के कुख्यात पाब्लो एस्कोबार गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, जिससे उसकी गिरफ्तारी की जा सके।
आदेश
छह महीनों के लिए जारी हुए आदेश
धमकी मिलने के बाद दुष्यंत की सुरक्षा की समीक्षा की गई। बैठक के बाद सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इंटरनेशनल धमकी का मामला है और चूंकि दुष्यंत अब राज्य के उप मुख्यमंत्री है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।
इसके बाद अगले छह महीनों के लिए दुष्यंत की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी हुए। छह महीने बाद आदेश की समीक्षा होगी और इसे जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।
सुरक्षा
मौजूदा समय में Z कैटेगरी सुरक्षा पाने वाले दुष्यंत हरियाणा के दूसरे व्यक्ति
वर्तमान में दुष्यंत हरियाणा में Z कैटेगरी की सुरक्षा पाने वाले दूसरे व्यक्ति है। उनसे पहले CBI के विशेष जज जगदीप सिंह को यह सुरक्षा घेरा दिया गया है।
उन्हें साध्वियों के यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाने के बाद यह सुरक्षा दी गई थी।
स्टेट इंटेलीजेंस ब्यूरो की बैठक में जगदीप को नया बुलेट प्रूफ वाहन देने की सिफारिश की गई है। उनके पास अभी पुराना वाहन है।
जानकारी
Z कैटेगरी में कितने सुरक्षाकर्मी?
Z कैटेगरी में 4-5 कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। इसमें पुलिस, ITBP या CRPF और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल होते हैं। दुष्यंत के सिरसा, चंडीगढ़ और जींद आवास पर भी यह सुरक्षा मौजूद रहेगी।