चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 और 4 विधानसभा चुनावों का सबसे बड़ा आंकड़ा जारी किया
चुनाव आयोग ने पारदर्शिता और अनुसंधान को बढ़ावा देते हुए अपने सारे आंकड़े वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं, जिसमें चुनावी आंकड़ों से जुड़ी एक-एक जानकारी मिलेगी। अभी 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को लेकर 42 सांख्यिकीय रिपोर्ट और 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर 14-14 रिपोर्ट पेश की गई है। आयोग ने कहा कि गहन विश्लेषण के लिए दुनियाभर के शिक्षाविद, शोधकर्ता और चुनाव पर नजर रखने वाले लोग इन आंकड़ों का उपयोग कर सकेंगे।
आंकड़ों में क्या-क्या मिलेगा?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वेबसाइट पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, राज्यवार मतदाताओं, मतदान केंद्रों की संख्या, राज्यवार मतदान, पार्टी वार वोट शेयर, लिंग आधारित मतदान व्यवहार, महिला मतदाताओं की राज्यवार भागीदारी, क्षेत्रीय विविधताएं, निर्वाचन क्षेत्र डेटा सारांश रिपोर्ट, विजयी उम्मीदवारों का विश्लेषण, निर्वाचन क्षेत्रवार विस्तृत परिणाम समेत कई अन्य विवरण मिलेंगे। आयोग ने कहा कि जारी किए विस्तृत आंकड़े वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध आंकड़ों को और ज्यादा बारीकी से विश्लेषण के लिए बांटने का काम करेगी।
आंकड़ों पर नजर
आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो विश्व रिकॉर्ड है। चुनाव के लिए 12,459 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें 8,360 ने चुनाव लड़ा। 2019 में 11,692 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें 8,054 ने चुनाव लड़ा था। महिला मतदाताओं ने इस बार जमकर वोट किया और पुरुषों को पीछे छोड़ा। महिला मतदाता 65.78 प्रतिशत थी, जबकि पुरुष मतदाता 65.55 प्रतिशत थे। चुनाव में 800 महिला उम्मीदवार थीं, जबकि 2019 में 726 थीं।