नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ- रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के परिणामों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। खबर है कि 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इससे जुड़ी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, लेकिन उससे पहले गठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रखने पर मंथन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज NDA की अहम बैठक होनी है।
लाभ मंडपम या कर्तव्य पथ पर हो सकता है समारोह
NDTV और इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 8 जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में किसी नेता की ओर से कोई बयान या आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह या तो कर्तव्य पथ या भारत मंडपम में हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भारत की सांस्कृतिक विरासत' थीम पर इस कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है।
लोकसभा भंग करने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर
NDA की बैठक से पहले आज प्रधानमंत्री के आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। ये मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की। इस बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश पर मुहर लगाई गई है। ये निर्णय नई सरकार के गठन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है।
प्रधानमंत्री के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड
अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो उनके नाम एक नया रिकॉर्ड हो जाएगा। वे देश के इतिहास में दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और प्रधानमंत्री बने। इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ये कारनामा किया है। नेहरू आजादी के बाद लगातार 3 बार प्रधानमंत्री बने थे। मोदी भी 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।
क्या है सरकार बनाने के समीकरण?
अगर NDA में कोई उठापटक नहीं होती है तो NDA अपने दम पर सरकार बना सकता है, क्योंकि उसे बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। दूसरी ओर, INDIA को 234 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 38 कम है। उसे सरकार बनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) जैसी पार्टियों पर निर्भर रहना होगा और पहले से शामिल पार्टियों को बिखरने से रोकना होगा।
चुनावी नतीजों में NDA को बहुमत
लोकसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में NDA को 292 सीटें मिली हैं, जबकि INDIA गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं। भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी (SP) को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) को 22, TDP को 16, JDU को 12, शिवसेना (उद्धव) को 9, NCP (शरद) को 8 और शिवसेना (शिंदे) को 7 सीटें मिली हैं।