
कर्नाटक: "भाजपा का कलंक" मिटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा को गौमूत्र से शुद्ध किया
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतने के बाद कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार का गठन हो चुका है। सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता बेंगलुरू स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे और गौमूत्र छिड़कर इसे शुद्ध किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता संकेत येनागी ने कहा कि भाजपा सरकार ने काफी भ्रष्टाचार किया था, ऐसे में कार्यकर्ता गौमूत्र डालकर विधानसभा को शुद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि नई सरकार का प्रशासन शुद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त हो।
शुद्धिकरण
डीके शिवकुमार ने किया था शुद्धिकरण का वादा
मौके पर मौजूद एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चली गई और अब कांग्रेस की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार आई है, ऐसे में कार्यकर्ता पिछली सरकार का कलंक साफ करने के लिए शुद्धिकरण कर रहे हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है और कांग्रेस सत्ता में आते ही विधानसभा को गौमूत्र से साफ करेगी।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौमूत्र से साफ की विधानसभा
#WATCH | Bengaluru: Congress workers sprinkle cow urine and perform Pooja at the State Assembly in Bengaluru. They said that they are 'purifying' Vidhana Soudha. pic.twitter.com/SWapoH7vOL
— ANI (@ANI) May 22, 2023