Page Loader
लोकसभा चुनाव के बाद अब 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

लोकसभा चुनाव के बाद अब 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

लेखन गजेंद्र
Jun 10, 2024
02:26 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 निपटने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सभी 13 सीटों पर मतदान 10 जुलाई को होगा। चुनाव आयोग इन सभी सीटों पर अध्यादेश 14 जून को जारी करेगी। उपचुनाव में नामांकन के लिए अंतिम तारीख 21 जून होगी और नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की तारीख 26 जून है। इसके बाद 10 जुलाई को मतदान होगा।

चुनाव

13 जुलाई को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3, बिहार की 1 और बंगाल की 4 सीटों पर होगा। ये सभी सीटें विधायकों के इस्तीफे या फिर विधानसभा सदस्यों की मौत के कारण खाली हुई हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 9 सीटों समेत अन्य प्रदेश में विधायक से सांसद बनने से रिक्त हुई सीटों के लिए भी जल्द ऐलान होगा।

परिणाम

7 चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव 

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 18वीं लोकसभा के सदस्यों को चुनने के लिए आम चुनाव 7 चरणों में हुआ था। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान हुआ, जिसमें कुल 96.8 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे। चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 292 सीटें मिलीं, जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिलीं।